MP: आंख में मिर्ची डालकर लूटे थे 5 लाख रुपए, सच जानकार पुलिस के उड़े होश…

मध्य प्रदेश के नीमच में हाल ही में एक लूट की वारदात सामने आई थी। इसमें व्यापारी के फर्म में मुनिम के तौर पर काम करने  वाले सुनिल ने बताया था कि कुछ लोगों ने उसकी आंखों में मिर्ची का पाउडर डालकर उससे 5.31 लाख रुपए छीन लिए और फरार हो गए। पुलिस को मामले की शिकायत गई। मामले की गंभीरत का देखते हुए पुलिस तुरंत जांच में जुट गई। हालांकि जैसे जांच आगे बढ़ती गई, मामले की कोई और ही कहानी निकल कर सामने आई जिसने सभी के होश उड़ा दिए।

पहले ये जानिए कि लूट का पूरा मामला क्या था। दरअसस बालाजी धाम बघाना के रहने वाले महावीर ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि कृषि उपज मंडी में उनके फर्म में मुनिम के तौर पर काम करने वाले सुनिल से किसी ने साढ़े पांच लाख रुपए लूट लिए। ये घटना उस वक्त घटी जब वो रोज की तरह बाजार से कलेक्शन लेने गया था। लूट की जानकारी उसने खुद मोबाइल पर फोन कर दी थी। उसने कहा था अपराधियों ने उसके सिर पर मारकर और उसकी आंखों में लाल मिर्च पाउडर डालकर उससे कलेक्सन की रकम छीन ली। इस घटना के बाद सुनील को असप्ताल में भर्ती कराया गया और पुलिस मामले की जांच में जुट गई।

घटनास्थल के आसपास की जगह के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। इन्फॉर्मर को भी एक्टिव किया गया। सुनील के साथ-साथ उसका इलाज कर रहे डॉक्टरों का भी बयान लिया गया और यहीं से उन्हें हिंट मिली। दरअसल डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें सुनील की आंखों में मिर्ची पाउडर का एक कण भी नहीं मिला। यहीं से पुलिस को सुनील पर थोड़ा शक हुआ।

इसके बाद पुलिस ने मामले की कड़ी से कड़ी मिलाने की कोशिश की जैसे अपराधियों का पैसे छीनकर बैग वहीं छोड़ देना, लूट वाले दिन उसका रास्ता बदलना। इसके बाद पुलिस दोबारा सुनील से पूछताछ की। पुलिस ने सुनील से ऐसे सवाल पूछे कि वो खुद अपने ही बयानों में उलझ गया और सत उगल दिया। उसने बताया कि उसके साथ कोई लूट नहीं हुई है बल्कि खुद ही पैसों की चोर कर उसने झूठी कहानी रची। पुलिस ने उसके कब्जे से 4 लाख 70 हजार रुपए और एक बाइक बरामद की है और उसे गिरफ्तार कर लिया हैष

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker