रणबीर की ‘एनिमल’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, पहले दिन किया इतना बिजनेस

संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी ‘एनिमल’ ने एक दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दी और बॉक्स ऑफिस पर कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों का रिकॉर्ड ब्रेक करने की ओर आगे बढ़ रही है। विक्की कौशल की ‘सैम बहादुर’ के साथ क्लैश होने के बावजूद ‘एनिमल’ ने बंपर ओपनिंग की है।

रणबीर कपूर और बॉबी देओल स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ को लेकर बज काफी समय से बना हुआ था। धड़ाधड़ एडवांस बुकिंग से माना जा रहा था कि फिल्म एक शानदार ओपनिंग कर सकती है और हुआ भी ऐसा ही। मूवी बॉक्स ऑफिस पर साल की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर बन गई। रणबीर ने ‘टाइगर 3’ और ‘गदर 2’ जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है।

पहले दिन रणबीर कपूर की एनिमल ने छापे इतने करोड़

रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ एक तो नॉन-हॉलीडे और नॉन-फेस्टिव वीकेंड पर रिलीज हुई। सेंसर बोर्ड की तरफ से ए (एडल्ट) सर्टिफिकेट मिला। रन-टाइम 3 घंटे से ज्यादा, किसी सुपरस्टार का कैमियो नहीं, न कोई हिट फ्रेंचाइजी और ऊपर से मच अवेटेड फिल्म के साथ क्लैश, इतनी प्रॉब्लम्स होने के बावजूद रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ बॉक्स ऑफिस पर छा गई।

गैंगस्टर फिल्म ‘एनिमल’ ने ओपनिंग डे पर दमदार कलेक्शन किया है। फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श के मुताबिक, रणबीर और बॉबी देओल की फिल्म ने पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सभी भाषाओं में कुल 63.80 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है। सिर्फ हिंदी में फिल्म ने 54.75 करोड़ का कारोबार किया है। यह फिल्म रणबीर कपूर के करियर की सबसे बड़ी ओपनर है। 

बात करें कास्ट की तो रणबीर कपूर के साथ फिल्म में बॉबी देओल (विलेन), अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना, प्रेम चोपड़ा, तृप्ति डिमरी जैसे कलाकार ने अहम भूमिका निभाई है। फिल्म का निर्देशन कबीर सिंह के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने किया है। 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker