उत्तराखंड: भारत के तीन हिस्सों को नेपाल के पूर्व पीएम ने बताया अपना, पढ़ें पूरी खबर…
नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने भारत की सीमा से लगे नेपाल के बैतड़ी जिले के जुलाघाट में 17 मीटर ऊंचा और 25 फीट व्यास का नेपाल का राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर आयोजित सभा में लिपुलेख, लिंपियाधुरा और कालापानी का मामला उठाते हुए कहा कि यह तीनों हिस्से नेपाल के हैं।
भारत के अतिक्रमण को उन्होंने नेपाल के नक्शे में दर्शा कर नक्शा जारी किया। वर्तमान सरकार इ्रस मामले में मौन साधे है और भारत सरकार से बात तक नहीं कर रही है। उन्होंने नेपाल के एक व्यक्ति की काली नदी को तार से पार करने के दौरान काली नदी में गिरने के लिए भारत के सुरक्षा बलों पर उठाए सवाल पर नेपाल सरकार द्वारा भारत से बात नहीं करने का आरोप लगाया।
संदेश राष्ट्रीय कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ
नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने कहा कि भारत नेपाल के बीच झूलाघाट में मोटर पुल निर्माण की बात सबसे पहले उनकी सरकार ने ही भारत सरकार के सम्मुख रखी थी। गुरुवार को नेकपा एमाले की स्थानीय संदेश राष्ट्रीय कार्यक्रम का शुभारंभ पिथौरागढ़ जिले के झूलाघाट से लगे नेपाल के जुलाघाट से हुआ। जुलाघाट से प्रारंभ हुई 1869 किमी की यह यात्रा नेपाल के 35 पर्वतीय जिलों से होकर पूर्वी नेपाल के झांपा जिले के इलाम पांचथर चिवा भंज्यांग तक जाएगी।
ढोल नगाड़ों के साथ हुआ स्वागत
केपी ओली के झूलाघाट पहुंचने पर ढोल, नगाड़ों व स्थानीय वाद्य यंत्रों के साथ जोरदार स्वागत किया गया। जुलाघाट से यात्रा प्रारंभ करने के बाद श्री ओली ने रणशैली भगवती त्रिपुरा सुंदरी का दर्शन करते हुए बसकोट में बलिदानी दशरथ चंद के स्मारक पर माल्यार्पण करने के बाद गोठलापानी में जनसभा को संबोधित किया। जनसभा में पूर्व पीएम ने कालापानी , लिपुलेख और लिंपिंयाधुरा सहित दार्चुला नेपाल से काली नदी को तार से आवाजाही कर रहे जय सिंह धामी के काली नदी में गिरने के मामले पर भी नेपाल सरकार पर आरोप लगाए ।
नेपाल सरकार ने नहीं की भारत से बात
केपी ओली ने कहा कि नेपाल ने इसके लिए भारत की सुरक्षा एजेंसियों पर आरोप लगाया था। वर्तमान सरकार इस मामले में भी भारत से वार्ता नहीं कर रही है। अपने संबोधन में ओली ने कहा कि झूलाघाट व जुलाघाट के बीच काली नदी पर मोटर पुल का उद्देश्य भारत और नेपाल के मध्य व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ाना था। उन्होंने स्थानीय संदेश , राष्ट्रीय कार्यक्रम यात्रा का उद्देश्य समृद्ध नेपाल बनाना बताया ।
धर्मपत्नी संग ये लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर उनके साथ उनकी धर्मपत्नी राधिका साक्य, नेकपा एमाले के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ईश्वर पोखरेल, विष्णु पौडेल, सचिव लेखराज भट्ट ,सुदूर पश्चिम प्रभारी छविलाल चौधरी, बैतड़ी के सांसद दामोदर भंडारी , सुदूर पश्चिम के पूर्व मुख्यमंत्री राजेंद्र सिंह रावल, जिलाध्यक्ष सुरेंद्र पाल, जिला सचिव योगेश भट्टराई , कर्ण थापा, नीरू पाल , शेर धनराई, गणेश ठगुन्ना, दशरथ चंद नपा के मेयर पुष्कर राज जोशी, जिला कमेटी सचिवालय सदस्य एवं प्रचार प्रकाशन विभाग प्रमुख लोकेंद्र भंडारी आदि रहे।