दुनिया के किस देश में एक भी न्यूज चैनल ही नहीं है?
जनरल नॉलेज का ज्ञान छात्रों के लिए सरकारी परीक्षाओं का मार्ग सरल बना देता है. वही सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए यह लेख उपयोगी हो सकता है. इस लेख के जरिए आज हम आपको भारत भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्नो की जानकारी दें रहे हैं. जो आपको सरकारी परीक्षाओं में सहायता कर सकते हैं. ऐसे प्रश्न आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने में सहायता कर सकते हैं.
सवाल: दिल्ली की जामा मस्जिद का असली नाम क्या है?
जवाब: दिल्ली समेत दुनियाभर में जामा मस्जिद के नाम से मशहूर इस मस्जिद का वास्तविक नाम मस्जिद-ए-जहां नुमा (Masjid e Jahan Numa) है.
सवाल: वह क्या है, जो आने वाला होता है, जिसका इंतजार सभी करते है, लेकिन वो कभी आता नहीं है?
जवाब: कल है जो आने वाला होता है, जिसका इंतजार सभी करते है, लेकिन वो कभी आता नहीं है.
सवाल: ऐसा कौन सा पक्षी है जो कभी भी धरती पर पैर नहीं रखता है?
जवाब: हरियल एक ऐसा पक्षी है, जो अपना पैर कभी भी धरती पर नहीं रखता है.
सवाल: दुनिया के किस देश में एक भी न्यूज चैनल ही नहीं है?
सवाल: ग्रीक, दुनिया का एक ऐसा देश है, जहां एक भी न्यूज चैनल नहीं है?
सवाल: इंटरनेट का मालिक कौन है?
सवाल: इंटरनेट का मालिक वही बन जाता है, जो इसे लगवा लेता है.
सवाल: किस देश में प्लास्टिक के नोट चलते हैं?
जवाब: ऑस्ट्रेलिया में
सवाल: किस जानवर के दूध में सबसे ज्यादा प्रोटीन होता है?
जवाब: भेड़ का दूध बहुत पौष्टिक होता है. साथ ही इसमें सबसे ज्यादा प्रोटीन की मात्रा होती है.
सवाल: वो कौन है, जो एक महीने बाद आपके पास आती है और सिर्फ 24 घंटे आपके साथ बिताकर चली जाती है?
सवाल: तारीख ऐसी चीज है, जो एक महीने बाद आपके पास आती है और सिर्फ 24 घंटे आपके साथ बिताकर चली जाती है.
सवाल: ऐसी कौन सी चीज है जो जवानी में हरी और बुढ़ापे में लाल होती है ?
सवाल: मिर्च, जो पकने के बाद लाल होकर सूख जाती है.