राजकुमार कोहली के प्रेयर मीट में जमकर ट्रोल हुए सनी देओल, जानिए वजह…
राजकुमार कोहली का निधन कुछ दिनों पहले हुआ है। अरमान कोहली ने अपने पिता के लिए प्रेयर मीट रखी थी। इस दौरान कई स्टार्स पहुंचे जिसमें सनी देओल, जैकी श्रॉफ, राज बब्बर और विंदु दारा सिंह शामिल थे। इस प्रेयर मीट से कई फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। इसी दौरान का सनी का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसको लेकर वह ट्रोल हो रहे हैं।
क्या है वीडियो में
वीडियो में आप देखेंगे कि सनी जैसे ही प्रेयर मीट से बाहर आते हैं तो वह लोगों से मिलते हुए हंसते हैं। वहीं अरमान चुप खड़े होते हैं साइड में। इस वीडियो पर यूजर्स कमेंट कर रह हैं कि शोकसभा में ऐसे हंसना। कैसे लोग हैं यार। किसी ने लिखा कि सनी सर भूल गए कि किसी की प्रेयर मीट में आए हैं। वहीं एक ने लिखा कि कितने फेक लोग हैं। एक ने कमेंट किया कि प्रेयर मीट में ऐसे हैट क्यों पहना है। अब देखते हैं कि इस ट्रोलिंग पर सनी देओल का क्या रिएक्शन आता है।
बाथरूम में मिले राज कुमार
बता दें कि राज कुमार कोहली का शनिवार सुबह को निधन हो गया। डायरेक्टर नहाने बाथरूम गए थे और जब वह बहुत देर तक वापस नहीं आए तब अरमान ने दरवाजा तोड़ा। दरवाजा तोड़ने के बाद अरमान ने देखा कि राज कुमार नीचे गिरे हुए हैं और बेहोश हैं। अरमान उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर गए, लेकिन वहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित किया।
पॉपुलर डायरेक्टर थे राज
राज कुमार के बारे में बता दें कि वह 1970 से 80 के दशक के पॉपुलर डायरेक्टर थे। वह जानी दश्मन एक अनोखी कहानी, नागिन, बदले की आग, राज तिलक, पति-पत्नी और तवायफ जैसी फिल्में बना चुके हैं। राज कुमार ने संजीव कुमार, सुनील दत्त, धर्मेंद्र, जितेंद्र, शत्रुघ्न सिन्हा और रीना रॉय के साथ कई फिल्में बनाई हैं।