Redmi 13C की भारत में होने जा रही एंट्री, जानिए किस दिन होगा लॉन्च…

शाओमी स्मार्टफोन भारतीय ग्राहकों को खूब पसंद आते हैं। इसी कड़ी में भारतीय मार्केट में एक नए स्मार्टफोन की एंट्री होने जा रही है।

जी हां, हम यहां Redmi 13C की बात कर रहे हैं। इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग डेट को लेकर आधिकारिक जानकारियां सामने आ चुकी हैं। फोन भारत में 6 दिसंबर को लॉन्च हो रहा है।

ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो चुका है फोन

Redmi 13C की एंट्री भारत में Redmi 12C के सक्सेसर के रूप में होने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Redmi 13C का इंडियन वेरिएंट ग्लोबल वेरिएंट के जैसा ही हो सकता है। मालूम हो कि इस फोन को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जा चुका है।

किन खूबियों के साथ होगी Redmi 13C की एंट्री

दरअसल, Redmi 13C की भारत में लॉन्चिंग को लेकर कंपनी की ओर से एक टीजर जारी किया गया है। यह टीजर कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर देखा जा रहा है।

माना जा रहा है कि Redmi 13C के चिपसेट से लेकर कैमरा डिटेल्स ग्लोबल वेरिएंट जैसे होंगे-

प्रोसेसर- Redmi 13C को कंपनी ने MediaTek Helio G85 चिपसेट के साथ पेश किया था।

डिस्प्ले- Redmi 13C स्मार्टफोन 6.74 इंच LCD डिस्प्ले और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ लाया गया था।

रैम और स्टोरेज- Redmi 13C स्मार्टफोन को 4GB+4GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया था।

कैमरा- Redmi 13C को कंपनी ने 50-megapixel मेन कैमरा, 2-megapixel डेप्थ और 2-megapixel मैक्रो कैमरा के साथ पेश किया था। फोन में 8-megapixel फ्रंट कैमरा दिया गया था।

बैटरी- Redmi 13C को कंपनी ने 5,000mAh बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ पेश किया था।

ऑपरेटिंग सिस्टम- Redmi 13C स्मार्टफोन को Android 13 बेस्ड MIUI 14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लाया गया था।

कलर- कलर ऑप्शन की बात करें तो यह फोन भारत में दो कलर ऑप्शन Star shine Green, Stardust Black के लाया जा रहा है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker