MP: बीच रास्ते पत्नी को छोड़ चलती ट्रेन से कूदा शख्स, फंदे से लटका मिला शव, पढ़ें पूरी खबर…

मध्य प्रदेश के खंडवा से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक कपल उत्तर प्रदेश जाने के लिए ट्रेन में बैठकर रवाना हुआ, लेकिन बीच रास्ते में ही कुछ ऐसा हुआ कि पति अचानक पत्नी को छोड़कर ट्रेन से कूद गया। इतना ही नहीं बाद में उसने फांसी भी लगा ली। एक खेत मालिक को उसका शव फंदे पर झूलता मिला तो पूरे मामले का खुलासा हुआ। घटना खंडवा जिले के हरसूद थाना क्षेत्र की है। शख्स को फंदे से झूलता देख तुरंत पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी। घटना गुरुवार की बताई जा रही है।पुलिस अब इस घटना के पीछे की वजह तलाश रही है।
जानकारी के मुताबिक लोगों को ट्रैक और नदी के पास एक नीम के पेड़ पर युवक का शव फंदे पर लटका दिखाई दिया। सूचना पर हरसूद पुलिस मौके पर पहुंची। शव जब्त कर उसका पोस्टमार्टम करवाया। शव के पास से ही मोबाइल मिला। मोबाइल नंबर से उसके परिवार वालों को कॉल किया गया। मृतक की पहचान 38 साल के राजेश के रूप में की गई है। शुरुआती जांच के मुताबिक राजेश और उसकी पत्नी रेखा मजदूरी करते हैं। वे गुरुवार को ट्रेन से यूपी जा रहे थे। नदी के पास ट्रेन धीमी हुई तो राजेश नीचे कूद गया। उसके बाद नीम के पेड़ पर पहुंचा। फिर उसने फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस फिलहाल इस बात की जांच कर रही है कि आखिरकार वह क्या वजह थी जिससे राजेश इतना परेशान हो गया कि पत्नी का साथ छोड़ चलती ट्रेन से आत्महत्या करने के लिए कूद गया। शक की सुई दंपती के बीच की कलह पर टिकी हुई है।
इधर मामले की जांच कर रहे एएसआई नानाराम पाटीदार का कहना है कि अभी पत्नी का बयान दर्ज नहीं हुआ है। बयान के बाद ही स्पष्ट कहा जा सकता है। शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों के हवाले किया जा रहा है। अंतिम क्रिया के बाद पत्नी से पूछताछ की जाएगी कि आखिर उनके बीच ऐसी क्या बात हुई जिसकी वजह से मृतक को या कदम उठाना पड़ा।