छत्तीसगढ़: ITI छात्र ने हॉस्टल में फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट हुआ बरामद

छत्तीसगढ़ के भिलाई में ITI के छात्र की खुदकुशी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि भिलाई के हॉस्टल में 19 साल के छात्र ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है। घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है। इसमें छात्र ने आखरी बार अपने मां-बाप से बात की है। जवान बेटे को खोने के बाद परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है। कोई समझ नहीं पा रहा है कि बेटे ने इस तरह का कदम क्यों उठाया।
बताया जा रहा है की भिलाई के रुंगटा कॉलेज में छात्र आईआईटी की पढ़ाई कर रहा था। इस दौरान वह हॉस्टल में रहा करता था। यहीं आज सुबह उसने आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है जिसमें लिखा है कि मम्मी पापा मुझे माफ करना मैं अब आपको और दुख नहीं देना चाहता।
दिपावली पर मां ने दिए थे पैसे तो लाया था नए कपड़े
परिजनों के अनुसार निखिल पढ़ाई में तेज था। निखिल अपने तीन भाई बहनों में मंझला था। उसके पिता के अनुसार निखिल बहुत ही काम बातचीत करता था। अपने काम से कम रखता था। हालांकि दिवाली में वह घर आया था. उस दौरान उसकी मां ने उसे कुछ पैसे दिए और वह अपने लिए नए कपड़े लेकर भी आया। घर में किसी बात को लेकर विवाद भी नहीं हुआ था। 18 नवंबर को निखिल वापस हॉस्टल लौट गया। वहीं इस मामले को लेकर जामुल टीआई केशव कोसले ने कहा कि युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।