तमिलनाडु: रानीपेट जिले की फैक्ट्री में केमिकल टैंक टूटा, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी
तमिलनाडु के रानीपेट जिले में एक बड़ा हादसा होने से टल गया। दरअसल, यहां एक केमिकल फैक्ट्री में केमिकल टैंक टूट गया, जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है।
धुएं पर पाया काबू
रानीपेट अग्निशमन विभाग के अधिकारी ने बताया कि फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने धुएं पर सफलतापूर्वक काबू पा लिया है। इस दौरान किसी भी फैक्ट्री कर्मचारी के घायल होने की जानकारी नहीं मिली है। फिलहाल, अन्य जानकारी की प्रतीक्षा है।
जानकारी के मुताबिक, हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस और अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर सावधानीपूर्वक स्थिति को काबू में कर लिया है।