तालाब में अज्ञात शख्स ने डाला जहर, 7 लाख मछलियों की मौत, जांच में जुटी पुलिस

सारण जिला के इसुआपुर प्रखंड के आतानगर गांव स्थित टोला बेला के मंदिर के तालाब में जहर डालकर अज्ञात लोगों द्वारा लगभग 7 लाख रुपये की मछलियों को मार दिया गया। इस बाबत मछली पालक सवाली राउत ने इसुआपुर थाने में एक लिखित आवेदन दिया है।

उसमें कहा है कि वह मंदिर के तालाब को किराए पर लेकर उसमें मछली पालन का कार्य करते हैं । गुरुवार की सुबह जब वह उठकर तालाब पर आए तो देखा कि उनके तालाब में सारी मछलियां मरी पड़ी हैं। यह देख उनके होश उड़ गए।

कर्ज पर पैसा लेकर मछली पालन का काम करने वाले सवाली रावत यह समझ ही नहीं पा रहे थे कि अब वह साहूकारों का कर्ज कैसे देंगे। मछलियों को देखकर वह बार-बार बेहोश हो रहे थे।

मौके पर पहुंचे पूर्व मुखिया विजय सिंह, राजेश चौरसिया, संजय तिवारी, उपेंद्र सिंह आदि ने सवाली राउत को सांत्वना दी। इसुआपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर मछलियों के मरने का कारण जांच रही थी।

सुंदरपुर गांव में एक घर से 27 लाख की संपत्ति चोरी

दरियापुर थाना क्षेत्र के सुंदरपुर गांव निवासी विकास कुमार राय के घर में मंगलवार की रात पिछले हिस्से से घुसे चोरों ने सात लाख नकद के अलावा लगभग 20 लाख रुपये से अधिक मूल्य के सोने व चांदी के जेवर की चोरी कर ली।

इस मामले में गृहस्वामी विकास कुमार राय ने अज्ञात के खिलाफ दरियापुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। बताया है कि घर के पीछे तरफ से प्रवेशकर चोरों ने एक कमरे का ताला तोड़ दिया और अंदर रखे अलमारी का ताला तोड़कर नकदी व जेवर की चोरी की। प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker