IGI एयरपोर्ट पर दोहा से पहुंचे भारतीय नागरिक के कब्जे से 98 लाख का सोना बरामद, पुलिस ने किया गिरफ्तार
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) एयरपोर्ट पर कस्टम डिपार्टमेंट ने एक भारतीय द्वारा अवैध तरीके से लाए जा रहे सोने को जब्त किया है। जांच के बाद जब्त सोने का वजन 1841 ग्राम था और इसकी बाजार में कीमत 98 लाख रुपये आंकी गई। पुलिस ने भारतीय नागरिक को गिरफ्तार कर लिया है।
सीमा शुल्क विभाग ने बताया कि यह भारतीय नागरिक दोहा से नई दिल्ली पहुंचा था। शक होने पर उसकी तलाशी ली गई, जिसमें पेस्ट के रूप में सोने के 8 कैप्सूल बरामद किए गए। उन्होंने कहा कि यात्री के खिलाफ सीमा शुल्क अधिनियम 1962 के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया। मामले में आगे की जांच की जा रही है।