पाकिस्तानी PM अनवारुल हक काकर ने राजनीतिक दलों के प्रति पक्षपाती रवैया के आरोपों को किया खारिज
पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवारुल हक काकर ने उन आरोपों को खारिज कर दिया है कि उनकी सरकार कुछ राजनीतिक दलों के प्रति पक्षपाती रवैया अपनाती है। उन्होंने जोर देकर कहा कि देश में आम चुनाव कराना और निर्वाचित सरकार को जिम्मेदारियां सौंपना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
दरअसल, पाकिस्तान में आगामी आम चुनाव में पारदर्शिता को लेकर दो प्रमुख राजनीतिक पार्टियों ने चिंता जताई है। इसपर पीएम काकर ने कहा कि पीड़ित कार्ड खेलना किसी भी राजनीतिक दल की कहानी हो सकती है।
पीटीआई और पीपीपी ने शिकायत की थी
बता दें कि पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद पाकिस्तान चुनाव आयोग ने देश में आम चुनाव 8 फरवरी, 2024 को कराने की घोषणा की है। देश में आम चुनाव की तारीखों के करीब आने के साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ और पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के नेतृत्व वाली पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी बार-बार शिकायत कर रहे हैं कि उन्हें चुनावी मैदान में कई स्तरों पर वंचित किया जा रहा है।
‘पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज तरजीह दे रही सरकार’
पाकिस्तान की दोनों बड़ी पार्टियों ने आरोप लगाया कि कार्यवाहक काकर सरकार पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) पार्टी को तरजीह दे रही है। साथ ही पीएमएल-एन की सत्ता में वापसी का मार्ग प्रशस्त करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
हमें समान अवसर नहीं मिल रहे- बिलावल भुट्टो
इससे पहले, पीपीपी के उपाध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने अपनी पार्टी को कभी भी समान अवसर नहीं मिलने की शिकायत की थी। बिलावल ने कहा था कि पीपीपी चुनावों से पहले खुद को साबित करने के लिए समान अवसरों की गैर मौजूदगी के बारे में लगातार चिंता जता रही है।
पीटीआई ने बराबरी का मौका नहीं देने का आरोप लगाया
दूसरी ओर, इमरान खान की पीटीआई ने अंतरिम सरकार पर उन्हें बराबरी का मौका नहीं देने का आरोप लगाया है। पीटीआई अध्यक्ष इमरान खान अदियाला जेल में बंद हैं और उनकी पार्टी के नेतृत्व का दावा है कि उन्हें चुनाव अभियान चलाने की भी अनुमति नहीं है।
वहीं, सरकार पर लग रहे आरोपों पर सफाई देते हुए पीएम काकर ने रविवार रात जियो न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि देश में जल्द से जल्द चुनाव कराना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।