इजरायल-हमास युद्ध: UN महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने बढ़ती मौतों पर जताई चिंता, पढ़ें पूरी खबर…

संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने इजरायल-हमास युद्ध के बीच गाजा में बढ़ती मौतों को लेकर चिंता जताई। साथ ही संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने गाजा में मानवीय युद्धविराम की अपील की।

गाजा पर हमले होने चाहिए बंद- UN महासचिव

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने रविवार को संयुक्त राष्ट्र महासचिव के एक बयान के हवाले से कहा कि इस युद्ध में हर दिन महिलाओं और बच्चों सहित कई नागरिकों की मौत हो रही है। उन्होंने कहा कि गाजा में यह सब बंद होना चाहिए। मैं तत्काल मानवीय युद्धविराम का आह्वान करता हूं।

UN महासचिव ने गाजा के हालात पर जताई चिंता

UN महासचिव ने गाजा के हालातों पर चिंता जताते हुए कहा कि गाजा में 24 घंटे से भी कम समय में संयुक्त राष्ट्र द्वारा संचालित शरणार्थियों के कैंप पर हमला किया गया। इस हमले में दर्जनों लोग मारे गए, जिनमें कई महिलाएं और बच्चे शामिल हैं।

फलस्तीनी नागरिकों ने ली कैंपों में शरण

उन्होंने कहा कि युद्ध तेज होने के कारण हजारों फलस्तीनी नागरिकों ने गाजा में संयुक्त राष्ट्र द्वारा बनाए गए कैंप में शरण ले रखी है। उन्होंने कहा कि मैं फिर से दोहराता हूं कि हमारे परिसरों पर हमला करना सही नहीं है।

11 हजार से अधिक लोग मारे गए

बता दें कि 7 अक्टूबर को हमास द्वारा इजरायल पर हुए हमले के बाद से इजरायली सेना गाजा में हमास के ठिकानों पर कार्रवाई कर रही है। इस युद्ध के कारण गाजा में 11,000 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। गाजा में मरने वाले लोगों की संख्या लगातार इजाफा हो रहा है।

अल शिफा अस्पताल में भर्ती मरीजों को निकाला

इजरायल की कार्रवाई के कारण गाजा में मानवीय संकट का खतरा मंडरा रहा है। इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अल शिफा अस्पताल में भर्ती 31 बच्चों को निकाला है, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। सोमवार तक गाजा में मरने वालों की संख्या 11,078 थी, जिनमें से 4,506 बच्चे और 3,027 महिलाएं शामिल थीं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker