चीन के कोयला प्लांट में लगी भीषण आग, इतने लोगों की मौत
बीजिंग, चीन में आज एक दर्दनाक हादसा देखने को मिला। यहां कि लुलियांग के उत्तरी शांक्सी प्रांत में एक कोयला कंपनी की इमारत में आग लगने से 25 लोगों की मौत हो गई। इमारत में आग इतनी ज्यादा थी कि लोगों को बचाना भी मुश्किल हो गया। हादसे में कई लोग घायल बताए जा रहे हैं।
पड़ोसी मुल्क के सबसे बड़े कोयला उत्पादक केंद्र शांक्सी में चार मंजिला योंगजू कोयला उद्योग के इस इमारत में सुबह 6:50 बजे आग लगी थी।