MP: पीएम मोदी की है गारंटी, लोगों के कल्याण और विकास का रोडमैप बनेगा घोषणापत्र: शिवराज सिंह

BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का संकल्प पत्र जारी किया। इस दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहे।

‘घोषणा पत्र को लोगों के कल्याण के लिए अपना रोडमैप बनाएंगे’

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का बखान किया। उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी है कि हम इस घोषणा पत्र को मध्य प्रदेश के विकास और राज्य के लोगों के कल्याण के लिए अपना रोडमैप बनाएंगे।

‘मध्य प्रदेश सरकार ने बनाई लाड़ली लक्ष्मी योजना जैसी नीति’

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जब मैं कहता हूं कि हमने जो कुछ सोचा और कहा उसे पूरा करने की कोशिश की तो हमें संतुष्टि का एहसास होता है। उन्होंने कहा कि गर्भ में लड़कियों की हत्याओं की बात सामने आने पर हमारी सरकार ने लाड़ली लक्ष्मी योजना जैसी नीति बनाई।

मध्य प्रदेश को देश में सर्वोच्च राज्य बनाना है- प्रह्लाद पटेल

वहीं, मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के संकल्प पत्र पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश को देश में सर्वोच्च राज्य बनाए और भारत माता को सर्वोच्च स्थान पर दुनिया में स्थापित करे, उसका यह रोडमैप है। यह आने वाले 5 साल का रोडमैप है और मुझे विश्वास है कि मध्य प्रदेश देश में सर्वोच्च राज्य के स्थान पर होगा और भारत दुनिया में नंबर 1 देश होगा।

MP में जारी रखेंगे प्रगति और विकास का सफर- सिंधिया

भाजपा के संकल्प पत्र पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मध्य प्रदेश में जो प्रगति और विकास का सफर शुरू हुआ है, उसे ही हम लगातार जारी रखेंगे। स्वास्थ्य क्षेत्र में 20,000 करोड़ का निवेश, आदिवासी समाज के लिए 3 लाख करोड़ का निवेश, हर डिवीजन में IIT, AIIMS, मध्य प्रदेश को एक नई उड़ान पर भाजपा सरकार लेकर जा रही है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker