संजय सिंह जेल में ही मनाएंगे दिवाली, कोर्ट ने 24 नवंबर तक बढ़ाई न्यायिक हिरासत
दिल्ली की एक अदालत ने आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आप राज्यसभा सदस्य संजय सिंह की न्यायिक हिरासत को 24 नवंबर तक बढ़ी दिया है। साथ ही अदालत में पेश कर वक्त उनके वकील ने विकास कार्य के फंड के लिए हस्ताक्षर संबंधित दो सहमति पत्र दाखिल किया था, जिसके लिए अदालत ने मंजूरी दे दी है।
वहीं, दूसरी ओर मानहानि मामले में पंजाब से प्रोडक्शन वारंट को भी शुक्रवार को अदालत में पेश किया गया। जिस पर कोर्ट ने संजय सिंह को पंजाब के अमृतसर की अदालत में पेश करने की भी इजाजत दे दी है।
आप नेता ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा
बीते दिनों दिल्ली हाईकोर्ट से राहत न मिलने के बाद आप के राज्यसभा सदस्य ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। आप नेता ने याचिका में अपनी गिरफ्तारी को अवैध बताया है। बता दें कि ईडी ने बीते महीने 4 अक्टूबर को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था।