टाइगर 3: सलमान खान की फिल्मों के TOP 10 Opening Collections, देंखिए लिस्ट…

सलमान खान और कटरीना कैफ की फिल्म टाइगर 3 की रिलीज में बस दो दिन बाकी हैं और फैंस की धड़कनें तेज हो रही हैं।

ट्रेड में दिलचस्पी रखने वाले भी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। समझा जा रहा है कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ना सिर्फ कमाई के नये रिकॉर्ड्स कायम करेगी, बल्कि सलमान के करियर में चल रहे ड्राइ रन को भी खत्म करेगी।

अब सबकी नजरें ‘टाइगर 3’ की ओपनिंग पर टिकी हैं। सलमान खान गुजरे वक्त में जिस तरह रिकॉर्ड बनाते रहे हैं, उससे माना जा रहा है कि ‘टाइगर 3’ पहले दिन बवाल काट सकती है। फिलहाल, जानते हैं- सलमान खान के टॉप 10 ओपनिंग कलेक्शंस।

2011 से 2019 करियर का बेस्ट पीरियड

2020 के बाद हिंदी फिल्म इंडस्ट्री बेहद अनप्रेडिक्टेबल हो गयी है। ऐसी-ऐसी फिल्में फ्लॉप हो गयीं, जिनसे बड़े कलेक्शन की उम्मीद थी और ऐसी-ऐसी चल गयीं, जिनसे बिल्कुल उम्मीद नहीं थी। सलमान के लिए पिछले कुछ महीने बेहद खराब रहे हैं।

‘टाइगर 3’ साल 2023 में सलमान की दूसरी रिलीज है। इसी साल ईद के मौके पर आयी उनकी फिल्म किसी का भाई किसी की जान जैसे-तैसे 110 करोड़ तक पहुंची। ट्रेड ने इस कलेक्शन के साथ फिल्म को औसत करार दिया।

2021 में आयी अंतिम- द फाइनल ट्रुथ की चर्चा ही नहीं करते, क्योंकि उस फिल्म में सलमान खान सेकंड लीड थे। हीरो उनके बहनोई आयुष शर्मा थे।

कोविड की दूसरी लहर के बीच आयी राधे- योर मोस्ट वॉन्टेड भाई भी भूल जाइए, क्योंकि वो मुख्य रूप से ओटीटी की फिल्म थी। अगर उनकी फिल्मों के टॉप 10 ओपनिंग कलेक्शंस पर नजर डालें तो ये फिल्में 2011 से 2019 के बीच रिलीज हुई हैं। कहा जा सकता है कि यह उनके करियर का बेस्ट पीरियड रहा है। प्रेम रतन धन पायो 2015 में दिवाली पर रिलीज हुई थी, जिसने 40 करोड़ से ज्यादा ओपनिंग ली थी।

Top 10 Opening Collections Of Salman Khan Films:

फिल्म ओपनिंग कलेक्शन (रुपये में)साल
भारत42.30 करोड़2019
प्रेम रतन धन पायो40.35 करोड़2015
सुल्तान36.54 करोड़2016
टाइगर जिंदा है34.10 करोड़2017
एक था टाइगर32.93 करोड़2012
रेस 328.50 करोड़2018
बजरंगी भाईजान27.25 करोड़2015
किक26.40 करोड़2014
दबंग 324.50 करोड़2019
बॉडीगार्ड 21.60 करोड़2011

टाइगर 3 से बदलेगा करियर का रुख?

पिछले कुछ सालों में सलमान खान की सबसे बड़ी सफलता टाइगर जिंदा है ही है, जिसे 339 करोड़ के कलेक्शन के साथ ब्लॉकबस्टर घोषित किया गया था और अब एक बार फिर कांटा टाइगर फ्रेंचाइजी पर आकर रुक गया है।

माना जा रहा है कि टाइगर 3 बॉक्स ऑफिस पर सलमान के ड्राइ रन को खत्म करेगी और उनकी फिल्मोग्राफी में एक और ब्लॉकबस्टर जुड़ेगी। फिल्म की एडवांस बुकिंग के अभी तक आंकड़े देखकर ऐसी उम्मीदें करना गलत नहीं है।

टाइगर 3 से उम्मीद ये भी है कि यह कमाई के नये रिकॉर्ड बना सकती है, जिसकी शुरुआत ओपनिंग कलेक्शंस के साथ होगी। फिलहाल नजर डालते हैं सलमान खान की फिल्मों के टॉप-10 ओपनिंग कलेक्शंस पर।

दिवाली पर टाइगर 3 का जश्न

यशराज के स्पाइ यूनिवर्स की फिल्म टाइगर 3 का निर्देशन मनीष शर्मा ने किया है। टाइगर 3 को सेलिब्रेटेड फिल्म बनाने के लिए सभी पैंतरों का इस्तेमाल किया गया है। सलमान-कटरीना की जोड़ी तो है ही।

इमरान हाशमी को विलेन बनाकर लाया गया है, ताकि कहानी को नयापन मिले। पठान के रोल में शाह रुख खान का कैमियो है। ऋतिक रोशन के भी कैमियो की खबरें हैं। बाकी तस्वीर 12 नवम्बर को साफ होगी, जब फिल्म सिनेमाघरों में उतरेगी। 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker