MP में मल्लिकार्जुन खरगे ने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर साधा निशाना

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मंगलवार को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। उन्होंने रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। खरगे ने कहा कि पीएम मोदी जहां भी जाते हैं, वह खुद को गरीब और चायवाला बताते हैं।

कांग्रेस नेता ने कहा, “अगर पीएम मोदी गरीब हैं तो वे गरीबों के लिए जाति जनगणना क्यों नहीं करा रहे हैं? वह गरीब लोगों के लिए योजनाएं क्यों नहीं बना रहे हैं? पीएम मोदी गरीब हैं तो वह गरीबों को क्यों नहीं देख रहे हैं? वह अडानी और अंबानी जैसे अमीर लोगों को क्यों देख रहे हैं?”

‘गरीब पीएम मोदी दूरदर्शन जैसे’

खरगे ने कहा कि राहुल गांधी आम लोगों से मिलते हैं। लेकिन मोदी साहब आम लोगों से करीब से नहीं मिलते हैं। अगर उनसे मिलना है तो वह दूर से मिलते हैं। जैसे कि दूरदर्शन…और ऐसे लोग गरीबों की बात करते हैं।

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को मध्य प्रदेश के सीधी जिले में कांग्रेस पर अपने शासन के दौरान भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि केंद्र में भाजपा के सत्ता में आने के बाद उनकी सरकार ने सभी घोटालों को रोक दिया और सरकार के खजाने को बचाया, जिससे 80 करोड़ से अधिक लोगों को मुफ्त राशन की सुविधा मिली।

पीएम मोदी ने कहा, “कांग्रेस उन्हें हर दिन गाली देती रहती है… उसने देश की पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति के चुनाव का भी विरोध किया, क्योंकि उसे केवल आदिवासियों के वोट बैंक में दिलचस्पी है, उनके कल्याण में नहीं। ’’ बता दें कि पीएम मोदी मंगलवार को मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। यहां 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker