अमेरिका की अदालत ने पत्नी की नृशंस हत्या के आरोप में शख्स को सुनाईआजीवन कारावास की सजा
अमेरिका में भारतीय मूल के शख्स को अपनी पत्नी की नृशंस हत्या के इल्जाम में दोषी पाया गया है। फ्लोरिडा की एक अदालत ने इस क्रूरता के लिए पति को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। आरोपी और उसकी पत्नी केरल के बताए जा रहे हैं। महिला अमेरिका के एक अस्पताल में नर्स का काम करती थी। उसने पहले पत्नी को 17 बार चाकू से ताबड़तोड़ वार किया, फिर डेड बॉडी पर कार चढ़ा दी। हत्या के पीछे की वजह भी सामने आई है।
घटना 2020 की है। द सन सेंटिनल के अनुसार, आरोपी फिलिप मैथ्यू ने अपनी पत्नी मेरिन जॉय (26) को 17 बार चाकू से मारा और फिर घटनास्थल से भागने से पहले उसकी डेड बॉडी पर कार चढ़ा दी। केरल के कोट्टायम की रहने वाली जॉय अस्पताल से बाहर आ रही थी। वह उस अस्पताल में नर्स का काम करती थी। यह घटना तभी घटी। मैथ्यू भी केरल का मूल निवासी है।
जॉय के बयान से वारदात का खुलासा
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, जॉय ने दम तोड़ने से पहले हमलावर की पहचान का खुलासा किया था। जिसके बाद उसके पति मैथ्यू की गिरफ्तारी हो पाई। मिली जानकारी के अनुसार, 3 नवंबर को मैथ्यू ने धारदार हथियार से अपनी पत्नी की हत्या की बात कबूली। सारे सबूत अपने खिलाफ पाए जाने पर उसकी रिहाई की कोई संभावना नहीं थी। कोर्ट ने उसे हत्याकांड का दोषी पाए जाने पर आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।
इसके अलावा, उसे गैरकानूनी तौर पर हथियार रखने के आरोप में अतिरिक्त पांच साल की सजा भी मिली। द सन सेंटिनल की रिपोर्ट में कहा गया है कि मैथ्यू ने खुद पर लगे आरोपों पर कोई सफाई नहीं दी।
हत्या की वजह
रिपोर्ट के अनुसार, जॉय अपने पति मैथ्यू के साथ अपना रिश्ता खत्म करने की योजना बना रही थी। जिससे मैथ्यू बौखलाया हुआ था। मैथ्यू ने जॉय के तलाक लेने से पहले उसकी हत्या करने का मन बनाया। अदालत के फैसले के बाद, जॉय के रिश्तेदारों में से एक ने कहा, “उसकी मां को यह जानकर खुशी हुई कि उसकी बेटी का हत्यारा जिंदगी के बाकी वर्ष जेल में रहेगा।