दिवाली से पहले PNB ने ग्राहकों को दिया तोहफा, FD पर बढ़ाई ब्याज दरें

देश के बड़े सरकारी बैंक में से एक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने दिवाली से पहले अपने ग्राहकों को तोहफा दिया है। बैंक ने विभिन्न फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) पर मिलने वाले ब्याज दरों में बदलाव किया है जो 1 नवंबर 2023 से लागू हो गई हैं।

पंजाब नेशनल बैंक 10 साल तक के लिए एफडी की सुविधा देता है जिनकी ब्याज दर 3.5 प्रतिशत से शुरू होकर 7.25 प्रतिशत तक है। आज हम आपको बताएंगे की पीएनबी की किस एफडी अवधि के लिए आपको कितना ब्याज दिया जा रहा है।

क्या है पीएनबी के नए ब्याज दर?

पीएनबी ने कि आधाकारिक वेबसाइट के मुताबिक बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम के एफडी के लिए ब्याज दरों में कुछ संशोधन किया है जिसके बारे में आपको पता होना चाहिए।

पीएनबी ने नए ब्याज में 180 से 270 दिन और 271 दिन से लेकर एक साल तक के कम के एफडी पर ब्याज दरों में बदलाव किया है। बाकी अवधियों के लिए ब्याज दर को सामान्य रखा गया है।

अवधिसामान्य नागरिकवरिष्ठ नागरिक
7 से 14 दिन के लिए3.5 प्रतिशत4 प्रतिशत
30 दिन से 45 दिन के लिए3.5 प्रतिशत4 प्रतिशत
46 दिन से 90 दिन के लिए4.5 प्रतिशत5 प्रतिशत
180 दिन से 270 दिन के लिए6 प्रतिशत6.5 प्रतिशत
271 दिन से 1 साल से कम के लिए6.25 प्रतिशत6.75 प्रतिशत
1 साल के लिए6.75 प्रतिशत7.25 प्रतिशत
2 साल से अधिक से लेकर 3 साल तक7 प्रतिशत7.5 प्रतिशत
3 साल से अधिक से लेकर 5 साल तक6.5 प्रतिशत7 प्रतिशत
5 साल से अधिक से लेकर 10 साल तक6.5 प्रतिशत7.3 प्रतिशत
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker