मां ने शेयर की पुरानी हैलोवीन नाइट की फोटो, एलन मस्क ने दी यह प्रतिक्रिया
हैलोवीन का नाम सुनते ही सबसे पहले दिमाग में डरावनी तस्वीर उभरने लगती है. यूं तो दुनियाभर में हैलोवीन को कई अलग अलग नाम से भी जाना जाता है. कहीं इसे आल हेलोस ईव कहते हैं, तो कहीं इसे आल हेलोस इवनिंग, इसके अलावा इसे आल हैलोव और आल सैंट्स ईव भी कहा जाता है. दरअसल, इसे एक तरह से सेल्टिक कैलेंडर का आखिरी दिन मानते हैं, जिसे लोग अपने-अपने तरीके से मनाना पसंद करते हैं. आम इंसान से लेकर सेलिब्रिटी स्टार तक हर कोई इस पल का मजा उठाना चाहता है. कई जाने मानें मशहूर लोगों की तरह ही बीते साल एलन मस्क ने हैलोविन डे (Halloween Day) काफी रोचक अंदाज में मनाया था. उस बीते वक्त और हैलोविन डे के खास मौके की पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए इस बार एलन मस्क की मां ने इंटरनेट पर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर हैलोविन डे की इस पुरानी तस्वीर को एलन मस्क की मां मेय मस्क (Maye Musk) ने शेयर किया है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि, ‘पिछले साल हैलोवीन पार्टी में एलन बहुत अच्छे लग रहे थे.’ इस पोस्ट को खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. दरअसल, मेय मस्क ने एलन मस्क की डेविल्स चैंपियन पोशाक की प्रशंसा की, जो उन्होंने पिछले साल हेइडी क्लम की हैलोवीन पार्टी में पहनी थी. मेय मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उस पोशाक के बारे में अपनी राय साझा की, जिसे उनके बेटे एलन मस्क ने पिछले साल हैलोवीन पार्टी में पहना था. उनकी इस प्यारी पोस्ट पर एलन मस्क ने रिप्लाए करते हुए इसे खास बताया था.
हैलोवीन आउटफिट में एलन मस्क
बता दें कि, बीते साल एलन मस्क अपने परिवार के साथ हैलोवीन आउटफिट में नजर आए थे. हालांकि, मस्क ने अपने ट्वीट में यह खुलासा नहीं किया है कि, वे हैलोवीन आउटफिट में किसके जैसा दिखने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने अपनी मां माये मस्क के साथ फोटो पोस्ट करते हुए लिखा था, ‘हैलोवीन विद माई मॉम.’ बताया जा रहा है कि, ये तस्वीर तब की है, जब एलन मस्क अमेरिका के न्यूयॉर्क सिटी में फेमस मॉडल हेइडी क्लुम की हैलोविन पार्टी में जा रहे थे.