रेल हादसे के बाद मल्लिकार्जुन खरगे ने मोदी सरकर पर बोला हमला, जानिए क्या कहा…

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आंध्र प्रदेश में हुए ट्रेन हादसे को लेकर सोमवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सरकार ने जिस तरह से कुछ ट्रेनों को धूमधाम से हरी झंडी दिखाने में उत्साह दिखाया, उसी तरह से ही रेलवे सुरक्षा और यात्रियों की भलाई के प्रति कार्रवाई में भी दिखाया जाना चाहिए।  

खरगे ने रेल हादसे पर जताया दुख

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक बयान जारी कर इस रेल हादसे पर दुख व्यक्त किया। कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा कि आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में ट्रेन के पटरी से उतरने की त्रासदी के बारे में जानकर बेहद दुख हुआ। उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से हर संभव मदद करने का भी अनुरोध किया।

आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में ट्रेन के पटरी से उतरने की त्रासदी के बारे में जानकर बेहद दुख हुआ, जहां बहुमूल्य जिंदगियां चली गईं और कई लोग घायल हो गए। ऐसा लगता है कि बालासोर ट्रेन हादसे के बाद केंद्र सरकार के सुरक्षा के सारे दावे हवा हो गए हैं। धूमधाम और प्रचार के साथ ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने का वही उत्साह रेलवे सुरक्षा और करोड़ों यात्रियों की भलाई की दिशा में कार्रवाई कर दिखाया जाना चाहिए।- मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस अध्यक्ष

रेल हादसे में 14 लोगों की मौत

मालूम हो कि आंध्र प्रदेश में रविवार को दो ट्रेनों की भीषण टक्कर से बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में अब तक 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि 50 लोग घायल हुए हैं। यह दुर्घटना आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिला स्थित कंटाकापाली व आलामंडा स्टेशनो के बीच हुई है। वहीं, ईस्ट कोस्ट रेलवे के सीपीआरओ विश्वजीत साहू ने बताया कि इस ट्रेन दुर्घटना में घायल सभी यात्रियों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker