कोच्चि ब्लास्ट को लेकर सीएम पिनाराई विजयन की अहम बैठक, सभी दलों के नेता हुए शामिल
कोच्चि के कलामासेरी में रविवार को हुए कई विस्फोटों के बाद केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन आज तिरुवनंतपुरम में एक सर्वदलीय बैठक कर रहे हैं। यह बैठक सचिवालय परिसर स्थित मुख्यमंत्री कॉन्फ्रेंस हॉल में सुबह करीब 10 बजे शुरू हुई।
मरने वालों की संख्या हुई तीन
मालूम हो कि यहोवा के साक्षियों की एक सभा के दौरान रविवार सुबह कन्वेंशन सेंटर में हुए विस्फोट में एक महिला की मौत हो गई थी। हालांकि, सोमवार सुबह तक 12 वर्षीय लड़की की मौत के बाद इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर तीन हो गई। वहीं, इस घमाके में 45 लोग घायल हुए हैं।
IED से हुआ था विस्फोट
मालूम हो कि कलामासेरी इलाके में ईसाइयों की प्रार्थना सभा हो रही थी, तभी एक के बाद एक कई धमाके हुए। धमाके (Kerala Blast) के वक्त घटनास्थल पर 2000 लोग मौजूद थे। राज्य पुलिस प्रमुख डीजीपी शेख दरवेश साहब (DGP Shaik Darvesh Saheb) ने रविवार को बताया कि विस्फोट एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) के कारण हुआ था।
संदिग्ध ने किया सरेंडर
केरल के एर्नाकुलम बलास्ट मामले में एक संदिग्ध ने सरेंडर किया है। उसने विस्फोटों की जिम्मेदारी ली है। केरल में ब्लास्ट के बाद दिल्ली और मुंबई भी हाई अलर्ट पर है। दोनों जगह सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। वहीं, धमाकों के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) ने विस्फोट में इस्तेमाल की गई सामग्रियों को इकट्ठा करने और जांच करने के लिए अपनी एक बम निरोधक टीम को दिल्ली से केरल भेज दिया है।