शेयर बाजार के साथ-साथ रुपये भी आई मजबूती, शुरुआती कारोबार में इतने पैसे की इजाफा

बुधवार 25 अक्टूबर को भारतीय करेंसी ‘रुपया’ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले मजबूत होकर ट्रेड कर रहा है। शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 5 पैसे बढ़कर 83.11 पर पहुंच गया।

किस स्तर पर खुला रुपया?

इंटरबैंक फॉरेंन एक्सचेंज पर आज रुपया 8 पैसे मजबूत होकर 83.08 पर खुला और फिर डॉलर के मुकाबले 83.11 के निम्नतम स्तर को छू गया, जो पिछले बंद से 5 पैसे की बढ़त को दर्शाता है। सोमवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 4 पैसे टूटकर 83.16 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं कल यानी मंगलवार को करेंसी मार्केट दशहरा के अवसर पर बंद था।

समाचार एजेंसी पीटीआई को मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के फॉरेक्स और बुलियन विश्लेषक गौरांग सोमैया ने कहा कि

अमेरिकी बॉन्ड यील्ड अपने रिकॉर्ड स्तर से पीछे हटने के बाद डॉलर अपने प्रमुख क्रॉस के मुकाबले गिर गया। USD-INR (स्पॉट) के नकारात्मक पूर्वाग्रह के साथ व्यापार करने और 82.80 और 83.20 की सीमा में बोली लगाने की उम्मीद है।

उन्होंने आगे कहा कि

बाजार सहभागियों की नजर अब कल आने वाले अमेरिकी जीडीपी डेटा पर होगी और इससे बॉन्ड पैदावार और मुद्रा बाजारों में और अधिक उतार-चढ़ाव हो सकता है। प्रारंभिक विनिर्माण डेटा अनुमान से कम आने के बाद कल के सत्र में यूरो और पाउंड में गिरावट आई

कमजोर हुआ डॉलर इंडेक्स

डॉलर के मुकाबले 6 करेंसी की तुलना करना वाला डॉलर इंडेक्स आज 0.09 प्रतिशत कम होकर 106.18 पर कारोबार कर रहा था। वैश्विक तेल मूल्य बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.05 प्रतिशत बढ़कर 88.11 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

बाजार में आज जारी है तेजी

आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 193.64 अंक चढ़कर 64,765.52 पर पहुंच गया। निफ्टी 54.55 अंक बढ़कर 19,336.30 पर पहुंच गया। सोमवार को शेयर बाजार औंधे मुंह गिरकर बंद हुआ था।

दशहरा से पहले सेंसेक्स 825.74 अंक गिरकर 64,571.88 और निफ्टी 260.90 अंक गिकर 19,281.75 पर बंद हुआ था। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को 252.25 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी थी।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker