UNSC की बैठक में पाकिस्तान ने फिर उठाया कश्मीर का मुद्दा, भारत ने जवाब देने से किया इनकार

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद यानी UNSC की बैठक में एक बार फिर भारत-पाकिस्तान कश्मीर मुद्दे पर आमने-सामने आ गए। हालांकि, इस दौरान भारत ने पाकिस्तान की बात को ‘तवज्जो’ देना ठीक नहीं समझा और जवाब देने से साफ इनकार कर दिया। UNSC में मध्य पूर्व के हालात को लेकर हाल ही में बड़ी चर्चा हुई है।

मंगलवार को पाकिस्तान के दूत मुनीर अकरम ने कश्मीर का मुद्दा उठा दिया। इसपर भारतीय पक्ष से मौजूद आर रवींद्र नाराज हो गए। उन्होंने कहा, ‘एक प्रतिनिधि ने आदतन उन केंद्रशासित प्रदेशों का जिक्र किया जो हमारे देश का अभिन्न और अविभाज्य हिस्सा हैं।’ उन्होंने कहा, ‘मैं इन टिप्पणियों को उतनी ही तवज्जो दूंगा, जितनी उन्हें दी जानी चाहिए और समय को ध्यान में रखते हुए इसका जवाब नहीं दूंगा।’

अमेरिका ने भी किया मुंबई का जिक्र

इससे पहले, अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने सुरक्षा परिषद की बैठक में कहा कि सभी तरह के आतंकवादी कृत्य गैर-कानूनी और अनुचित हैं, चाहे उन्हें लश्कर-ए-तैयबा ने मुंबई में लोगों को निशाना बनाकर अंजाम दिया हो या हमास ने किबुत्ज बेरी में लोगों को निशाना बनाया हो। 7 अक्टूबर को शुरू हुआ हमास और इजरायल के युद्ध में 5 हजार से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं।

उन्होंने कहा, ‘जैसा कि इस परिषद और संयुक्त राष्ट्र महासभा ने बार-बार कहा है कि आतंकवाद के सभी कृत्य गैरकानूनी और अनुचित हैं। ये गैरकानूनी और अनुचित हैं, फिर चाहे नैरोबी में लोगों को निशाना बनाया गया हो या बाली में… ये हमले इस्तांबुल में हुए हों या मुंबई में, न्यूयॉर्क में हुए हों या किबुत्ज बेरी में।’

उन्होंने कहा, ‘ये गैरकानूनी और अनुचित हैं, चाहे उन्हें आईएसआईएस ने अंजाम दिया हो या बोको हराम, अल शबाब, लश्कर-ए-तैयबा या हमास ने अंजाम दिया हो।’

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker