ठंड के मौसम में होठों को फटने से बचाने के लिए इस चीज का करें इस्तेमाल…
बाल और स्किन के लिए नारियल का तेल काफी ज्यादा फायदेमंद है। इसके इस्तेमाल से कई समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है। होंठों पर नारियल तेल लगाना भी बहुत फायदेमंद होता है। इससे फटे और ड्राई होंठ के अलावा भी कई समस्याओं को दूर करने में मदद मिल सकती है। यहां जानिए फटे होठों पर कैसे लगाएं नारियल का तेल।
कैसे फटे होंठ ठीक करता है नारियल तेल?
सर्दियों में ज्यादातर लोग होठों के फटने से परेशान रहते हैं। नारियल तेल आपके लिए कारगर तरीके से काम कर सकता है। इसमें ओमेगा-3 होता है जो कि आपकी स्किन में अंदर से नमी को लॉक करता है। इसके अलावा ये तेल एक हीलर की तरह काम करता है और होठों को अंदर से मॉइस्चराइज करता है।
होठों पर मलें- होठों की डेड स्किन हटाने के लिए टूथ ब्रश को गीला करें और हल्के हाथ से होठों को रगड़ें। फिर नारियल के तेल को लें और फिर कुछ मिनट तक मसाज करें।
जैतून तेल में मिक्स करें- होठों पर नारियल तेल लगाने के लिए आप इसे जैतून तेल में मिला सकते हैं। फिर इसे रात में सोने से पहले रोजाना होठों पर लगाएं। इसे रात भर के लिए लगा छोड़ दें।
मॉइस्चराइजिंग- नारियल का तेल अपने मॉइस्चराइजिंग गुणों के लिए जाना जाता है। यह एक सुरक्षात्मक अवरोध बनाकर त्वचा को हाइड्रेट करता है जो पानी की कमी को रोकता है, जिससे यह ड्राई स्किन के लिए फायदेमंद है। आप एक ऐसे लिप बाम का भी इस्तेमाल कर सकते हैं जिसमें नारियल तेल हो।