सर्दियों में कोहनी का कालापन दूर करने के लिए लगाए ये पैक
सर्दियों का मौसम आते ही स्किन की आफत आ जाती है। रूखी-सूखी बेजान त्वचा के साथ ही कोहनी और घुटने काले होने लगते हैं। जो दिखने में बेहद खराब लगते हैं। इसलिए सर्दियों की हल्की दस्तक के साथ ही चेहरे के साथ ही कोहनी और घुटने पर भी ध्यान देना शुरू कर दें। दरअसल, कोहनी और घुटने की स्किन काफी कड़ी होती है। जिसकी वजह से इनके ड्राई होने की ज्यादा संभावना रहती है। ऐसे में जरूरी है कि इस जगह की स्किन का ज्यादा ख्याल रखा जाए। सर्दियों के दस्तक देने के साथ ही रसोई में रखी इन चीजों से ही स्किन की देखभाल शुरू कर दें।
लगाएं नींबू का पैक
नींबू में नेचुरल ब्लीजिंग एजेंट होता है, जो कालेपन को खत्म करता है। साथ ही शहद नेचुरल मॉइश्चराइजर का काम करता है। इन दोनों चीजों को मिलाकर लगाने से स्किन का रूखापन खत्म होता है।
ऐसे बनाएं पैक
1 चम्मच नींबू का रस
1 चम्मच शहद
1 चम्मच चीनी
इन तीनों चीज को किसी बाउल में मिलाकर रख लें। फिर इस पैक को लेकर कोहनी और घुटनों की हल्के हाथों से मसाज करें। जिससे डेड ड्राई स्किन आसानी से निकल जाए। मसाज के बाद इसे करीब 10 मिनट के लिए लगा रहने दें। जिससे शहद का मॉइश्चर स्किन में अब्जॉर्ब जाए। तय समय के बाद कपड़े से पोंछकर पानी से स्किन को साफ कर लें। ये स्किन पर तेजी से असर दिखाता है।
स्किन का कालापन होगा खत्म
रोजाना कोहनी, घुटने जैसी कड़ी और रूखी त्वचा को साफ करने के लिए इस पैक का इस्तेमाल किया जा सकता है। ये नेचुरल और बिना केमिकल वाला प्रोडक्ट है जो स्किन को सॉफ्ट और स्मूद बनाने में भी मदद करता है।