क्राइम शो देखकर देवर ने भाभी को उतारा मौत के घाट, इस तरह हुआ खुलासा

क्राइम पर आधारित सीरियल के कई एपिसोड देखकर देवर रामकरण ने भाभी के कत्ल का ताना-बाना बुना था। महज बीस मिनट तक चले सवाल जवाब में फफक-फकक रो पड़े देवर ने आखिरकार अपना गुनाह कबूल कर लिया। सुबकते हुए आरोपी बोला कि भाभी ने दो माह से उसकी जिंदगी नर्क कर दी थी, लिहाजा उसके आगे कत्ल कर देने के अलावा कोई चारा नहीं बचा था।

घटनास्थल बयां कर रहा था कि हत्याकांड के पीछे किसी अपने का ही हाथ है। घनी आबादी में दिनदहाड़े हत्या होने पर पुलिस ने भी परिचित का हाथ होने के पहलू पर अपनी जांच आगे बढ़ाई थी। जब इस बात से पर्दा उठा कि देवर घर से सबसे आखिरी में निकला है, तब पुलिस ने देवर को हिरासत में लेकर सवाल करना शुरू किए। महज बीस मिनट में टूट गए देवर ने परत दर परत घटना का खुलासा किया।

बकौल पुलिस, एक होटल में कार्य करने के दौरान वहां कार्यरत एक शादीशुदा महिला उसके नजदीक आई, उनके बीच अवैध संबंध बन गए, चूंकि वह घर का खर्च वहन करता था लिहाजा यह बात उसकी भाभी को अखर गई। दो माह पूर्व बीमार होने के चलते उसकी नौकरी छूट गई, तब आर्थिक रूप से बिखर गया। इधर, भाभी पूरी कमाई प्रेमिका को देने की बात कहकर रोजाना विवाद करने लग गई।

पुलिस के अनुसार एक माह से क्राइम पेट्रोल सीरियल के कई एपिसोड की कहानी देखने के बाद उसने भाभी को मौत की नींद सुला देने की योजना बनाई। उसी के ही तहत उसने लूट के इरादे से कत्ल होने का सीन बनाकर पुलिस को गुमराह करना चाहा लेकिन उसकी कहानी ज्यादा देर तक टिक नहीं पाई। सन्न रह गए भतीजे आरोपी देवर रामकरण अपने भतीजों पर जान छिड़कता था।

वे उनके पढ़ने लिखने से लेकर लालन-पालन का खर्च भी उठाता था। पुलिस ने जब हत्याकांड से पर्दा उठाया तब भतीजे सन्न रह गए। उन्हें भी चाचा के मां को कत्ल कर देने की बात पर यकीन नहीं हुआ, पर जब पुलिस ने रूबरू कराया तब भतीजों के सामने हकीकत आई।

अवैध संबंध में बाधा बनने पर देवर ने की थी भाभी की हत्या

ममता सैनी हत्याकांड का खुलासा करते हुए शहर कोतवाली पुलिस-सीआईयू की टीम ने मृतका के देवर को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि एक महिला से अवैध संबंध में बाधा बनने पर आरोपी देवर ने गला घोटकर भाभी की हत्या की थी। पुलिस का ध्यान भटकाने के लिए आरोपी ने लूट के मकसद से हत्या होने की भूमिका बनाई थी। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने पुलिस टीम की पीठ थपथपाई है।

रविवार को मायापुर चौकी कैंपस में पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि बीस अक्तूबर को शिवनगर रानीगली में महिला ममता सैनी पत्नी महेश सैनी की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। घर का सामान भी बिखरा हुआ था। मृतका के पुत्र अभय सैनी ने इस संबंध में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था।

प्रारंभिक जांच में हत्याकांड में किसी परिचित के होने के अंदेशा था, लिहाजा उसी बिंदू पर पुलिस ने जांच शुरू की थी। एसएसपी ने बताया कि मृतका के अविवाहित देवर पेशे से इलेक्ट्रीशियन रामकरण की भूमिका संदिग्ध सामने आने पर पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वह टूट गया। पूछताछ में गुनाह कबूलते हुए उसने जानकारी दी कि उसके एक महिला से अवैध संबंध चले आते हैं।

इस संबंध में जानकारी होने पर भाभी ममता सैनी आए दिन उससे विवाद करती थी। लिहाजा उसने भाभी से छुटकारा पाने की ठान ली थी। घटना के दिन भी उसका रुपये के लेनदेन को लेकर भाभी से विवाद हुआ, जिसके बाद उसने चुन्नी से गला दबाकर भाभी की हत्या कर दी थी।

हत्याकांड को अंजाम देने के बाद वह घर के बाहर कुंडा लगाकर फरार हो गया था। एसएसपी ने बताया कि आरोपी का मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया गया है। इस दौरान एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, सीओ सिटी जूही मनराल, कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला मौजूद रहे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker