उत्तराखंड: केदारनाथ समेत तीन धामों के आज कपाट बंद होने की तारीख आएगी सामने
रुद्रप्रयाग, केदारनाथ धाम समेत पंचकेदारों में शामिल द्वितीय केदार मद्महेश्वर व तृतीय तुंगनाथ के कपाट बंद होने की तिथि विजयदशमी पर्व पर शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में तिथि तय की जाएगी। तिथि तय करने के लिए सभी तैयारियां मंदिर समिति द्वारा कर ली गई हैं।
पौराणिक परंपराओं के अनुसार प्रतिवर्ष केदारनाथ धाम समेत तीन केदारों के शीतकाल के लिए कपाट बंद होने की तिथि पंचकेदारों के गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में विजयदशमी को की जाती है। कपाट खुलने की तिथि भी प्रत्येक वर्ष महाशिवरात्रि के पर्व पर की जाती है।
पंचांग गणना के अनुसार होगी तारीख निर्धारित
मंदिर समिति के अधिकारियों के साथ ही हकहकूक धारियों, वेदपाठी व ब्राह्मणों की मौजूदगी पर पंचांग गणना के अनुसार तिथियां घोषित की जाती हैं। पौराणिक परंपराओं के अनुसार भगवान केदारनाथ के कपाट भैया दूज पर्व पर बंद होने की परम्परा हैं, लेकिन इसकी समय व विधिवत घोषणा विजयदशमी पर्व पर होती है।
तय की जाएगी कपाट बंद करने की तिथि
विजयदशमी को पंचगद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में केदारनाथ धाम एवं द्वितीय केदार की तिथि पंचांग गणना के अनुसार मंदिर समिति की मौजूदगी में तय की जाएगी। जबकि तृतीय केदार की मार्कंडेय मंदिर मक्कूमठ में ब्राह्मण, वेदपाठी एवं बद्री-केदार मंदिर समिति के अधिकारी व कर्मचारियों की मौजूदगी में तय की जाएगी। जिसमें कपाट बंद होने का समय, डोली के प्रस्थान का समय तय किया जाएगा। तिथियां तय करने को लेकर मंदिर समिति की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई है।
तैयारियां हुई पूरी
मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेन्द्र अजय ने बताया कि केदारनाथ के साथ ही विजयदशमी पर्व पर द्वितीय व तृतीय केदार की तिथि निश्चित की जाएगी। जिसको लेकर मंदिर समिति ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।