MCD स्कूल के पास मिला महिला का शव, पुलिस सुलझाई हत्या की गुत्थी

दिल्ली पुलिस ने पश्चिम दिल्ली के तिलक नगर में एक एमसीडी स्कूल के पास शुक्रवार को मिली एक महिला की लाश की शिनाख्त कर हत्या की गुत्थी सुलझा ली है। मृतक महिला स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख शहर की नागरिक है, जो 11 अक्टूबर को भारत आई थी और 16 को यहां उसकी हत्या की गई। पुलिस ने इस हत्या के मामले में गुरप्रीत सिंह नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है। आरोपी गुरप्रीत के घर से दिल्ली पुलिस ने पौने दो करोड रुपए भी बरामद किए है। 

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पकड़े गए गुरप्रीत सिंह की मुलाकात मृतक महिला से स्विट्जरलैंड में हुई थी, जिसके बाद उन दोनों के बीच दोस्ती हो गई। गुरप्रीत उस महिला से मिलने के लिए अक्सर स्विट्जरलैंड जाता रहता था। पुलिस सूत्रों का कहना है कि गुरप्रीत सिंह को शक था कि मृतक महिला के किसी अन्य पुरुष से भी संबंध हैं। इसके बाद गुरप्रीत ने मृतक महिला को घुमाने के बहाने धोखे से भारत बुलाया था।

दिल्ली पुलिस सूत्रों ने बताया कि गुरप्रीत ने यहां महिला की हत्या करने का प्लान बना लिया था। अपने प्लान को अंजाम देने के लिए वह उस महिला को बहाने से एक कमरे में लेकर गया और इसके बाद आरोपी ने महिला के हाथ-पैर बांध दिए और फिर उसकी हत्या कर दी। 

कॉलगर्ल के नाम पर खरीदी कार

सूत्रों के मुताबिक, गुरप्रीत सिंह ने लाश को ठिकाने लगाने के लिए एक अन्य महिला की आईडी पर पुरानी कार खरीदी और उसके बाद विदेशी महिला की लाश को उसी गाड़ी में डालकर पार्क कर दिया। लेकिन जब महिला की लाश में से बदबू आनी शुरू हुई तो आरोपी गुरप्रीत ने उसी कार का इस्तेमाल करके लाश को सड़क किनारे ले जाकर फेंक दिया और मौके से फरार हो गया। पुलिस ने इस मामले की जांच करते हुए गाड़ी नंबर की मदद से आरोपी तक पहुंच गई। पुलिस ने उस स्थान से सीसीटीवी फुटेज निकाला, जिसमें दिखा कि कार से आए कुछ लोग वहां शव फेंक कर चले गए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से कार का रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर आरोपी गुरप्रीत को धर दबोचा। आरोपी के पास से करीब 2 करोड़ रुपये भी बरामद हुए हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी ने जिस महिला की आईडी पर कार खरीदी थी वह एक कॉल गर्ल है। आरोपी ने उसे पैसे देकर होटल में बुलाया था। मृतक की पहचान और अपराध से जुड़ी परिस्थितियों का पता लगाने के लिए पुलिस गुरप्रीत से पूछताछ कर रही है।

एमसीडी स्कूल के पास हाथ-पैर बंधी मिली थी महिला की लाश

गौरतलब है कि, दिल्ली के तिलक नगर में शुक्रवार सुबह एक एमसीडी स्कूल के पास करीब 30 वर्षीय महिला की सड़ी-गली लाश मिली थी। महिला के हाथ-पैर चेन से बंधे थे। शव को सड़क पर पड़े देख वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति सुबह करीब पौने 9 बजे पुलिस को इसकी सूचना दी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। पुलिस की क्राइम और फॉरेंसिक साइंस टीम ने उस जगह पर जाकर सबूत जुटाए। पुलिस ने कल कहा था कि शव सड़ गल गया है तथा ऐसा लगता है कि हत्यारे ने उसकी पहचान मिटाने के लिए चेहरा बिगाड़ने की कोशिश की है। पुलिस ने बताया था कि शव का ऊपरी हिस्सा काले प्लास्टिक पोलीबैग में लिपटा हुआ था और उसने गाउन पहना हुआ था। पुलिस अधिकारी ने कहा कि ऐसा लगता है कि महिला पहले मर चुकी थी और उसका शव वहां फेंकने के लिए लाया गया था। 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker