यूपी: लखनऊ के स्प्रिंग अपार्टमेंट की लिफ्ट के डक्ट में लगी भीषण आग, लोगों में मची भगदड़
लखनऊ, अयोध्या रोड़ पर स्प्रिंग अपार्टमेंट में बुधवार देर रात लिफ्ट के डक्ट में आग गई। लपटे व धुआं निकलता देख वहां मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई। सभी के सुरक्षित बाहर निकलने पर अपार्टमेंट में लगे फायर उपकरणों से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली।
मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने दो गाड़ियों की मदद से करीब 30 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। सीएफओ मंगेश कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर दो गाड़ियां और एक हाइड्रोलिक प्लेटफार्म मौके पर रवाना कर दिया गया था। सीएफओ ने बताया आग चौथी मंजिल पर लिफ्ट के डक्ट में लगी थी।
आग की लपटें काफी तेज थी जोकि तेजी से सातवीं मंजिल पर पहुंच गई, जिसके चलते पूरी लॉबी में धुआं भर गया था। आग पर दमकल कर्मी ने सुरक्षा कर्मियों के साथ मिलकर आधे घण्टे में काबू पा लिया था। इसके बाद एफएसओ गोमतीनगर ने आवंटियों को आग से बचाव, आग बुझाने एवं अग्निशमन उपकरणों को चलाने का तरीका सिखाया। आग से कोई जनहानि नहीं हुई।