RJD की लालटेन JNU में जलाने वाले जयंत जिज्ञासु को लालू यादव ने बनाया राष्ट्रीय प्रवक्ता

खगड़िया के कबीरपंथी किसान और पशुपालक परिवार में जन्मे छात्र नेता जयंत जिज्ञासु को राष्ट्रीय जनता दल का राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया गया है। आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव के निर्देश पर पार्टी के प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दिक़ी ने जयंत के साथ-साथ प्रो. अनवर पाशा, कंचना यादव और प्रियंका भारती को प्रवक्ता पद पर नियुक्त किया है। जयंत ने जेएनयू के मीडिया अध्ययन केंद्र से पीएच.डी. की पढ़ाई पूरी की है। इससे पहले वो टीएनबी कॉलेज भागलपुर, भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली और सेंट स्टीफेंस कॉलेज दिल्ली के छात्र रहे हैं। जयंत जिज्ञासु ने 2018 में जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) के छात्रसंघ अध्यक्ष पद का चुनाव भी लड़ा था और 540 वोट लाकर चौथे स्थान पर रहे थे। जेएनयू छात्रसंघ के चुनाव में आरजेडी की यह पहली भागीदारी थी।

जयंत जिज्ञासु को 2021 में बिहार प्रदेश राजद कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया था। जयंत जिज्ञासु ने छात्र राजनीति की शुरुआत तिलकामांझी विश्वविद्यालय भागलपुर में छात्र राजद के संगठन सचिव के रूप में की थी और इस पद पर 2010-12 तक रहे। एक अच्छे वक्ता माने जाने वाले जयंत संगठन के विविध कार्यक्रमों का संचालन किया करते थे। जयंत ने छात्र राष्ट्रीय जनता दल के नेता के तौर पर जेएनयू में पार्टी के विस्तार का कार्यक्रम चलाया। शेर और शायरी के शौकीन जयंत जिज्ञासु की प्रतिभा की तेजस्वी यादव से राबड़ी देवी और तेज प्रताप यादव तक तारीफ करते हैं।

जयंत की पहचान एक गंभीर वक्ता, कुशल संगठनकर्ता और समाजवाद को जीने वाले युवा नेता के रूप में है। उन्होंने 2017 में रूस में आयोजित वर्ल्ड फेस्टिवल ऑफ यूथ एंड स्टूडेंट्स में भारतीय प्रतिनिधि मंडल के सदस्य के रूप में शिरकत की थी। लालू प्रसाद के भारतीय राजनीति में योगदान पर जयंत की लिखी किताब ‘द किंगमेकर’ काफी चर्चित हुई। उनको प्रवक्ता बनाने पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, सांसद मनोज झा, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह समेत कई नेताओं ने बधाई दी है और उम्मीद जताई है कि जयंत मीडिया के मंचों पर राजद का पक्ष प्रखरता से रखेंगे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker