मकान मालिक ने नाबालिग के साथ की हैवानियत, मामला हुआ दर्ज
अगर आप किसी मकान में किराएदार हैं तो आपको सावधान रहने की जरूरत हो सकती है। मकान मालिक की 10 साल की मासूम नाबालिग लड़की के साथ हैवानियत जानकर पुलिस भी दंग रह गई है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह पूरा हैरान करने वाला मामला देहरादून में सामने आया है। मकान मालिक 20 सितंबर से दस साल की मासूम का यौन उत्पीड़न कर रहा था। 16 अक्तूबर की तड़के बच्ची की मां ने आरोपी को यह हरकत करते देख लिया।
इसके बाद उन्होंने पटेलनगर थाने में दुष्कर्म और पॉक्सो ऐक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज करवा दिया। एसएसआई दीपक रावत के मुताबिक, बच्ची की मां ने बताया कि वह पिछले तीन-चार साल से ओमपाल नाम के व्यक्ति के यहां किराये पर रह रही है।
उन्होंने बताया कि 16 अक्तूबर की सुबह पति रोज की तरह सब्जी मंडी में सब्जी लेने चले गए। वह घर पर थी और अपने काम पर जाने के लिए सवेरे उठी थी।
शौचालय से लौटकर देखा तो उनकी दस साल की बेटी के साथ मकान मालिक अश्लील स्थिति में था। महिला चिल्लाई तो आरोपी मौके से फरार हो गया। उन्होंने बेटी से पूछा तो पता चला कि आरोपी 20 सितंबर से आए दिन बेटी का यौन उत्पीड़न कर रहा था।
उन्होंने इस मामले में पुलिस को लिखित तहरीर दी, जिस आधार पर केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है। इस प्रकरण की जांच महिला दरोगा मीना को सौंपी गई है।