केजरीवाल सरकार के खिलाफ शिक्षकों ने सड़क पर जमकर किया प्रदर्शन, जानें मामला
दिल्ली में आम आदमी पार्टी के खिलाफ शिक्षक सड़क पर आ गए हैं। इन शिक्षकों ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया है। यह सभी 500 शिक्षक सर्व शिक्षा अभियान Sarva Shiksha Abhiyan (SSA) से जुड़े हैं। इन शिक्षकों को दिल्ली नगर निगम ने हटा दिया था। जिसके बाद इन शिक्षकों का गुस्सा फूट पड़ा है। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि 13 जुलाई को एमसीडी ने एक आदेश जारी कर एसएसए शिक्षकों की बाहर का रास्ता दिखा दिया था।
इनका कहना था कि सरकार दिल्ली शिक्षा विभाग में तुरंत वापस लिया जाए। संविदा शिक्षकों की मांग थी कि एसएसए में 1400 पद खाली हैं। 11 फरवरी 2021 को एक आदेश जारी कर एसएसए कॉन्ट्रैक्ट शिक्षकों को गेस्ट शिक्षक में बदल दिया गया था उन सभी 850 शिक्षकों की बहाली SSA में खाली पदों पर किया जाए।