गाजियाबाद: नवरात्रि के पहले दिन कुट्टू का आटा खाने से 40 से ज्यादा लोग बीमार

गाजियाबाद जिले के मुरादनगर की आयुध निर्माणी व गांव कन्नौजा सहित कई कालोनियों में कुट्टू का आटा खाने से 40से अधिक लोग बीमार हो गए हैं। सभी को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। एक ही दुकान से आटा खरीदा गया है। नवरात्र में व्रत रखने वाले श्रद्धालु कुट्टू के आटे का सेवन करते हैं। 

आयुध निर्माणी परिसर, गांव कन्नौजा व न्यू डिफेंस कालोनी रहने वाले लोगों ने एक दी दुकान से कुट्टू का आटा खरीदा था।  बुधवार सुबह सबसे पहले आयुध निर्माणी फैक्टरी परिसर में रहने वाले लोगों को उल्टी दस्त होने शुरू हो गए, चक्कर आने लगे। इतना ही नही कई लोग बेहोश भी हो गए। सारिका, नितिन, मन्यक, शशिबाला, वीएस राणा, नीतू, तरुण वन्दना, दश , गुलशन, रेखा, अंशु, पुप्सा, सारिका, यश त्यागी, आभा, गरिमा त्यागी, आदित्य, सूरज अनुपम, आरती, मानसी रेखा सहित 40से अधिक लोगो को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। 

सूचना मिलते ही उप जिलाधिकारी व थाना प्रभारी मुकेश सोलंकी मौके पर पहुंचे। उप जिलाधिकारी संतोष राय ने बताया कि एक दुकान से 80किलो कुट्टू का आटा बेचा गया था । उसके खाने से ही बीमार पड़े हैं। कुट्टू का आटा का सैंपल जांच के लिए भेज दिया गया है। 

नवरात्रि में आम तौर पर कुट्टू का आटा खाया जाता है। आम तौर पर बाजार में मिलने वाला आटे में मिलावट की वजह से फूड प्वाइजनिंग हो सकती है। हालांकि मामले में सैंपल लेकर जांच किया जाएगा। उसके बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker