केजरीवाल इस्तीफा दो लिखे बैनर लेकर पहुंचे, भाजपा का AAP दफ्तर के बाहर हंगामा

दिल्ली के कथित शराब घोटाले पर शोर थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय ने आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह को इस मामले में गिरफ्तार किया था। जिसके बाद AAP भड़क उठी थी और पार्टी कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया था। अब बीजेपी के कई नेता और कार्यकर्ता हाथ में बैनर-पोस्टर लेकर आम आदमी पार्टी के दफ्तर के बाहर पहुंचे हैं। इस बैनर पर लिखा गया था कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली को शराब में डुबोया है। साथ ही साथ इन बैनर-पोस्टरों के जरिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग भी की गई थी।

बीजेपी के इस प्रदर्शन के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं। इस वीडियो में नजर आ रहा है कि बीजेपी कार्यकर्ता जबरदस्त तरीके से केजरीवाल के इस्तीफे की मांग को सड़क पर बुलंद कर रहे हैं। पुलिस ने इन प्रदर्शनकारियों को आगे बढ़ने से रोकने के लिए बैरिकेडिंग कर रखी है। भाजपा कार्यकर्ता बैरिकेड पर चढ़ गए हैं। पुलिस इन प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने की कोशिश कर रही है। 

इस प्रदर्शन को लेकर दिलली बीजेपी के प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली के लोगों को लूटा गया है, इसलिए अरविंद केजरीवाल को निश्चित तौर से इस्तीफा देना चाहिए। भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने कहा, मैं आतिशी और अरविंद केजरीवाल से पूछना चाहता हूं कि विवेक त्यागी (संजय सिंह के करीबी सहयोगी)दिनेश अरोड़ा के 20 फीसदी के पार्टनर बन गए?’ दिल्ली के चर्चित आबकारी नीति घोटाले में आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पहले से ही जेल में बंद हैं। संजय सिंह अभी ईडी की कस्टडी में हैं।

प्रवर्तन निदेशालय इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत अपनी जांच-पड़ताल कर रही है। सीबीआई और ईडी दोनों ही जांच एजेंसियां इस घोटाले को लेकर अपनी-अपनी जांच कर रही हैं। संजय सिंह को गिरफ्तार करने से पहले उनके आवास पर छापेमारी भी हुई थी। हालांकि, आम आदमी पार्टी किसी भी तरह के शराब घोटाले से साफ इनकार करती आई है। खुद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कह चुके हैं कि केंद्र सरकार साल 2024 के चुनाव को लेकर डरी हुई है इसलिए जांच एजेंसियां ऐसी कार्रवाई कर रही हैं। 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker