Honor ने अपना नया Honor Play 50 Plus स्मार्टफोन किया लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स…

Honor ने अपने ग्राहकों के लिए एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने ग्राहकों के लिए Honor Play 50 Plus पेश किया है। इस फोन को कंपनी ने 6000mAh बैटरी के साथ पेश किया है। आइए जल्दी से Honor Play 50 Plus के स्पेसिफिकेशन और कीमत पर एक नजर डाल लें-

  • प्रोसेसर- Honor Play 50 Plus स्मार्टफोन को Dimensity 6020 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है।
  • डिस्प्ले- Honor के न्यूली लॉन्च्ड फोन को 6.8 इंच की FullHD+ LCD डिस्प्ले और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ लाया गया है।
  • रैम और स्टोरेज-Honor Play 50 Plus स्मार्टफोन को 8GB और 12GB रैम ऑप्शन के साथ लाया गया है। फोन में 256GB स्टोरेज मिलती है।
  • कैमरा-Honor के इस स्मार्टफोन को 50MP प्राइमरी कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर के साथ लाया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 8MP कैमरा मिलता है।
  • बैटरी-Honor Play 50 Plus स्मार्टफोन को 6000mAh की बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है। फोन 35W चार्जिंग सपोर्ट फीचर के साथ आता है।
  • ऑपरेटिंग सिस्टम- Honor Play 50 Plus स्मार्टफोन को Android 13 बेस्ड MagicOS 7.2 सॉफ्टवेयर के साथ लाया गया है।

कितने रुपये में लॉन्च हुआ है नया फोन

Honor Play 50 Plus स्मार्टफोन को दो स्टोरेज वेरिएंट में खरीदने काम मौका मिल रहा है। फोन को 12GB/256GB वेरिएंट और 8GB/256GB वेरिएंट के साथ खरीद सकते हैं।

हालांकि, कंपनी ने अभी 8GB/256GB वेरिएंट की कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। 12GB/256GB वेरिएंट को ग्राहक CNY1,399 (करीब 16,275 रुपये) में खरीद सकते हैं।

बता दें, Honor का नया स्मार्टफोन Honor Play 50 Plus चीन में लॉन्च किया गया है। ग्राहकों के लिए यह स्मार्टफोन Honor की ऑफिशियल वेबसाइट पर मौजूद है। ग्राहक इस वेबसाइट से फोन की खरीदारी कर सकते हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker