सासाराम में युवक ने देर रात खुद को गोली मारकर की खुदखुशी, कमरे में मिला शव
नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मदार दरवाजा मोहल्ले में एक युवक ने शुक्रवार की देर रात अपने सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने वाला युवक की पहचान 32 वर्षीय नीतेश कुमार उर्फ गोलू गुप्ता के रूप में हुई है। मृतक मदार दरवाजा मोहल्ला निवासी देवेंद्र प्रसाद गुप्ता का पुत्र है।
मिली जानकारी के अनुसार, जब शख्स ने खुद को गोली मारी तो परिवार के लोग कुछ देर तक इस पूरी घटना को समझ ही नहीं पाए। किसी को पता नहीं चल रहा था कि गोली कहां से चली। जब उन्हें महसूस हुआ कि आवाज उन्हीं के घर से आई है तो परिजन छत पर स्थित युवक के कमरे के सामने पहुंचे।
दरवाजा तोड़ निकाली लाश
बताया गया कि कमरा बंद था, जिसे परिजनों ने काफी देर तक खोलने का प्रयास किया। इसके बाद दरवाजे को तोड़ दिया गया। मृतक के भाई नवीन कुमार ने बताया कि कमरे के अंदर खून से लथपथ होकर छोटा भाई नीतेश पड़ा हुआ था। पुलिस को घटना की सूचना देते हुए उसे फौरन सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
क्यों की आत्महत्या?
घटना की सूचना मिलने के बाद नगर थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने घटना की पुष्टि की है। आखिर युवक ने किस परिस्थिति में आत्महत्या की फिलहाल यह पुलिस के लिए जांच का विषय है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, युवक के कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस आत्महत्या या हत्या दोनों बिंदुओं पर जांच कर रही है।