यहाँ मिल रहा है सहायक कृषि अधिकारी बनने का मौका, जानिए पूरी डिटेल्स

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने सहायक कृषि अधिकारी के पद पर वेकेंसी निकाली है. नोटिफिकेशन के मुताबिक, उत्तराखंड में सहायक कृषि अधिकारी के पद पर कुल 34 भर्तियां है. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया कल 5 अक्टूबर से आरम्भ होगी. फॉर्म भरने की अंतिम दिनांक 5 नवंबर है. सहायक कृषि अधिकारी पद पर भर्ती के लिए फॉर्म आधिकारिक पोर्टल sssc.uk.gov पर जाकर करना है. सहायक कृषि अधिकारी पद पर भर्ती के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) आयोजित किया जाएगा.

आवेदन शुल्क:-

सहायक कृषि अधिकारी भर्ती के लिए आवेदन शुल्क जनर और OBC उम्मीदवारों के लिए 300 रुपये है. जबकि उत्तराखंड के एससी, एसटी और इडब्लूएस वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए यह 150 रुपये है. वहीं, अनाथ कैंडिडेट्स के लिए आवेदन फ्री है.

सहायक कृषि अधिकारी की वैकेंसी:-

जनरल-27
एससी-4
इडब्लूएस-3

आवश्यक योग्यता:-

कैंडिडेट्स को एग्रीकल्चर में पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए. अधिमानी अर्हता इस प्रकार है-
-टेरिटोरियल आर्मी में कम से कम दो साल की सेवा. या एनसीसी का बी या सी सर्टिफिकेट.

वेतनमान:-

सहायक कृषि अधिकारी के पद पर चयनित होने के बाद सातवें वेतनमान के अनुसार वेतन 44900 से 142400 रुपये प्रति माह होगा.

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker