दिल्ली मेट्रो में बॉबी डार्लिंग ने की यात्री की जमकर पिटाई, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

बॉलीवुड एक्ट्रेस और बिग बॉस के पहले सीजन में नजर आईं बॉबी डार्लिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक्ट्रेस दिल्ली मेट्रो के अंदर एक शख्स के साथ लड़ाई करती नजर आ रही हैं। इतना ही नहीं दोनों के बीच छीनाझपटी, गाली-गलौच होती है जो हाछापाई तक पहुंच जाती है। वायरल हो रहे वीडियो में उन्हें पुरुष यात्री के साथ दुर्व्यवहार करते हुए देखा जा सकता है। एक सीआईएसएफ जवान स्थिति को संभालते और दोनों के बीच लड़ाई को रोकने की कोशिश करते हुए देखा जा सकता है।

वायरल वीडियो में क्या है

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि बॉबी डार्लिंग के हाथ में एक सफेद रंग का बैग है, जिसमें शायद कोई सामान है। जिसे शख्स खींचने की कोशिश करता है। वहीं सीआईएसएफ जवान हस्तक्षेप करके लड़ाई को रोकने की कोशिश करता है। इस दौरान एक्ट्रेस पुरुष यात्री को ढेरों गंदी गालियां देती हैं और उसे पीटते हुए नजर आ रही हैं। शख्स उन्हें दूर जाने और कहीं और बैठने के लिए कहता है। इसपर एक्ट्रेस कहती हैं चला जा वरना पिट जाएगा। वहीं मेट्रो में मौजूद सीआईएसएफ जवान जब हस्तक्षेप करने आता है तो एक्ट्रेस गाली कहती हैं कि ये कबसे लड़ रहा है।

यूजर्स ने क्या रिएक्शन दिए

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर delhi.memers नाम के अकाउंट से बुधवार को शेयर किया गया है। यूजर ने इसके कैप्शन में लिखा- रिलैक्स गायज! दिल्ली मेट्रो है, चलता है। इसे अबतक 15 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वहीं सिर्फ लोगों ने कमेंट किया है। एक यूजर ने लिखा है, ‘ये क्या हो रहा है।’ दूसरे ने लिखा, ‘मैं दिल्ली मेट्रो में इस वीडियो को देख रहा हूं।’

घटना पर डीएमआरसी ने क्या कहा

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने इस घटना की निंदा की है। डीएमआरसी ने बयान जारी करते हुए कहा, ‘हम ऐसे किसी भी आपत्तिजनक व्यवहार का पता लगाने के लिए फ्लाइंग स्क्वाड से रैंडम जांच करवाते हैं। हम जनता से अपील करते हैं कि वो ऐसे मामलों को तुरंत हमारे संज्ञान में लाएं ताकि इसपर तत्काल कार्रवाई की जा सके।’

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker