संजय सिंह की गिरफ्तारी पर कांग्रेस के खुलकर समर्थन नहीं किए जाने पर सीएम केजरीवाल ने दी प्रतिक्रिया
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर कहा है कि शराब घोटाला फर्जी है। उन्होंने कहा कि अब तक कई घोटाले के आरोप लगाकर जांच की गई, लेकिन कुछ नहीं मिला। शराब घोटाले में भी यही होगा। उन्होंने कहा कि जांच एजेंसियों में लोगों को उलझाने और डर का माहौल पैदा करने से देश तरक्की नहीं कर सकता है। संजय सिंह की गिरफ्तारी पर कांग्रेस की ओर से खुलकर समर्थन नहीं किए जाने पर भी अरविंद केजरीवाल ने अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।
गाजीपुर लैंडफिल साइट पर कूड़े के पहाड़ को हटाने के लिए चल रहे काम को देखने पहुंचे अरविंद केजरीवाल ने पत्रकारों से बातचीत में केंद्र सरकार को निशाना बनाया। उन्होंने आरोप लगाया कि ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स जैसी एजेंसियों के सहारे डर का माहौल बना दिया है। उन्होंने कहा, ‘पूरे देश में डर का माहौल बना रखा है। बिजनेस, व्यापार, इंडस्ट्री में डर का माहौल है, यह देश के लिए अच्छा नहीं है। ऐसे देश तरक्की नहीं कर सकता है। हम चाहते हैं कि चाइना से कंपटीशन करें। चाइना से कैसे कंपटीशन करेंगे, वहां घर-घर में इंडस्ट्री चल रही है। हमारे यहां जो बड़ी-बड़ी इंडिस्ट्री है उनको ही नहीं चलने दे रहे हैं। सबके पीछे एजेंसी छोड़ रखी है। ऐसे एजेंसी-एजेंसी का गेम खेलकर देश थोड़ी आगे बढ़ेगा। भय का महौल खत्म होना चाहिए।’
इस दौरान केजरीवाल से सवाल किया गया कि जब राहुल गांधी की सदस्यता गई तो आपने खुलकर खुलकर समर्थन किया, लेकिन संजय सिंह मामले पर कांग्रेस शर्तों के साथ बोल रही है? इस पर तुरंत केजरीवाल ने कहा, ‘ना करें क्या फर्क पड़ता है।’ हालांकि, इंडिया गठबंधन के साथी पर वह इसके आगे कुछ नहीं बोले और एक बार फिर भाजपा को निशाने पर लिया। गौरतलब है कि संजय सिंह की गिरफ्तारी पर कांग्रेस नेता काफी सतर्कता से बोल रहे हैं। पंजाब और दिल्ली के कई नेताओं ने तो दबी जुबान में ‘आप’ पर ही हमला किया।
केजरीवाल ने शराब घोटाले को फर्जी बताते हुए कहा, ‘इन्होंने इतनी जांच करा ली कुछ नहीं निकला। बोले बस घोटाला हो गया, जांच करा कुछ नहीं निकला। फिर बोले क्लासरूम घोटाला हुआ, उसमें कुछ नहीं निकला। कहा कि बिजली का घोटाला हो गया, कुछ नहीं निकला। बोले सड़कों को बनाने में घोटाला हो गया, कुछ नहीं निकला। कल सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई आप सबने सुनी, यह पूरा शराब घोटाला फर्जी है। एक पैसे का लेनदेन नहीं हुआ। कल जज सबूत मांगते रहे, इनके पास कोई सबूत नहीं है। इनका पूरा टाइम केवल लोगों को एजेंसी और ऐसी चीजों में उलझाकर रखना है। सबकुछ खत्म हो जाएगा, सब झूठ है। यह बयान (दिनेश अरोड़ा का) झूठ है। लोगों को टॉर्चर करके बयान लिए गए हैं। कुछ दिन में शराब घोटाला खत्म हो जाएगा, फिर कोई दूसरा ले आएंगे।’