भोपाल-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव, पत्थर फेंकने से टूटा विंडो का कांच, RPF कर रही जांच
वंदे भारत ट्रेन पर एक बार फिर पथराव किया गया है। यह घटना बुधवार रात करीब 8 बजे भोपाल से जबलपुर जा रही 20174 वंदे भारत एक्सप्रेस पर हुई है। सूचना के बाद आरपीएफ नर्मदापुरम चौकी जांच कर रही है। घटना नर्मदापुरम से पवारखेड़ा स्टेशन के बीच बुधवार रात करीब 8 बजे की बताई जा रही है।
हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि ट्रेन की कोच पर पथराव किया गया है या ट्रेन के तेज रफ्तार में होने के कारण ट्रैक किनारे पड़ी गिट्टी उछलकर कांच पर लगी है। मिली जानकारी के अनुसार, पत्थर ट्रेन के यात्री कोच की विंडो पर आकर लगा, जिससे कांच पर निशान आ गए हैं।
ट्रेन जब इटारसी पहुंचा तो आरपीएफ और जीआरपी ने ट्रेन को अटेंड किया। रात में आरपीएफ की टीम घटनास्थल पर जांच करने पहुंची। टीम ने रात में रेलवे पटरी पार करने वाले, आसपास घूमने वाले कुछ संदिग्ध युवकों को पूछताछ के लिए पकड़ा है। पुलिस ने ट्रैक के आसपास बैठकर शराब पीने वाले युवकों से घटना को लेकर पूछताछ की है। फिलहाल अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ रेलवे एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
जांच के बाद ट्रेन पर पत्थर लगने के निशान भी मिले
इस संबंध में आरपीएफ सब पोस्ट प्रभारी संतोष पटेल ने बताया कि वंदे भारत ट्रेन पर पत्थर फेंकने की सूचना मिली थी। जांच के बाद ट्रेन पर पत्थर लगने के निशान भी मिले हैं। पत्थर फेंकने की पुष्टि की जा रही है। अज्ञात पर केस दर्ज किया है। यह ट्रेन रानी कमलापति स्टेशन से चलकर इटारसी होकर जबलपुर जाती है। रास्ते में कोच विंडो पर पत्थर तेज रफ्तार से लगा था। अभी तक पथराव करने वाले लोगों की पहचान नहीं हुई है, पथराव की वजह भी सामने नहीं आई है।