कौशांबी में गिरा एक मंजिला मकान, मची अफरा-तफरी
कौशांबी में बुधवार दोपहर एक घर के भरभराकर गिरने से अफरा-तफरी मच गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार पिपरी क्षेत्र के तिल्हापुर मोड़ बाजार निवासी श्री श्याम केशरवानी बाजार में स्थित पेट्रोल पंप के सामने तीन मंजिला मकान बना रखा है। उसके आगे एक मंजिल की पुरानी बिल्डिंग का मकान था।
प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक बुधवार की दोपहर 12:45 बजे एक मंजिला छत भरभर कर गिर गया। लोगों के मुताबिक राहगीर या मजदूर की दबे होने की आशंका है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मलबा हटाने शुरू कर दिया है।