जेम्स एंडरसन ने की भविष्यवाणी, ENG फाइनल में IND को देगा मात, ये चार टीमें होंगी सेमीफाइनलिस्ट…
भारत की मेजबानी में गुरुवार से वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन होगा। इस साल पूरा टूर्नामेंट भारत की मेजबानी में आयोजित होगा। इसमें कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी और 10 स्थानों पर 48 मुकाबले खेले जाएंगे।
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का उद्घाटन मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी। पिछले तीन वर्ल्ड कप मेजबान देश ने जीते हैं और ऐसे में भारत को खिताब का प्रबल दावेदार माना रहा है।
जेम्स एंडरसन ने क्या भविष्यवाणी की
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने वर्ल्ड कप 2023 से ठीक पहले एक भविष्यवाणी करके भारतीय क्रिकेट फैंस को हैरान कर दिया है। एंडरसन ने कहा कि 19 नवंबर को भारत और इंग्लैंड के बीच वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इंग्लैंड की टीम फाइनल में भारत को हरा देगी और लगातार दूसरी बार खिताब अपने नाम करेगी।
एंडरसन ने चुनी सेमीफाइनलिस्ट
जेम्स एंडरसन ने बीबीसी टेस्ट मैच स्पेशल से बातचीत में आगामी वर्ल्ड कप के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चार टीमों के नाम बताए।
सेमीफाइनल में इंग्लैंड, भारत, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका पहुंचेंगे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जिस तरह दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज जीती, मुझे वो बहुत रास आया। प्रोटियाज की बल्लेबाजी मजबूत है। उनके पास शानदार गेंदबाज हैं। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड करीब पहुंचेंगे, लेकिन सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाएंगे।
स्टीव फिन ने भी चुनी चार टीमें
जेम्स एंडरसन के पूर्व टीम साथी स्टीव फिन ने भी आगामी वर्ल्ड कप के लिए चार सेमीफाइनलिस्ट टीमों का चयन किया है। स्टीव फिन ने कहा कि इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, भारत और पाकिस्तान सेमीफाइनल में जगह बना पाएंगी क्योंकि ये चारों टीमें काफी संतुलित हैं। देखना दिलचस्प होगा कि इन दोनों में से किसकी भविष्यवाणी सही साबित होगी।