बिहार: STET का रिजल्ट जारी, तीन लाख से ज्यादा अभ्यर्थी पास, इस तरह करें चेक
बिहार एसटीईटी परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों को अब और इंतजार करने की जरूरत नहीं है। दरअसल, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति आज (मंगलवार को) माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) 2023 का परिणाम जारी हो चुका है।
बिहार एसटीईटी परीक्षा परीक्षा चार से 15 सितंबर 2023 तक आयोजित हुई थी, जिसमें लगभग चार लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इनमें से तीन लाख से ज्याद अभ्यर्थी पास हो चुके हैं। परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि एसटीईटी का परिणाम परीक्षा के 17 दिनों के अंदर जारी किया जा रहा है।
चार लाख अभ्यर्थियों ने किया था आवेदन
बिहार एसटीईटी परीक्षा 2023 में करीब 4 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इनमें से 3 लाख 76 हजार 877 अभ्यर्थी परीक्षा में बैठे थे, जिनमें से 3 लाख 726 पास हुए हैं। इस परीक्षा की आंसर की 19 सितंबर को जारी हुई थी। इसके बाद छात्रों को आपत्ति दर्ज कराने के लिए 20 सितंबर तक का समय दिया गया था। आज परिणाम जारी होने के बाद आप आधिकारिक वेबसाइट bsebstet.com पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।
बिहार एसटीईटी परीक्षा का परिणाम ऐसे कर सकते हैं चेक
- परिणाम जारी होने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट bsebstet.com पर जाएं।
- इसके बाद आप अपना रोल नंबर और जन्म तिथी डालकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
- इसके बाद आपको आपका परिणाम स्क्रीन पर दिख जाएगा।
- परिणाम देखने के बाद उसकी एक कॉपी डाउनलोड कर अपने पास रख लें।
बिहार एसटीईटी कट-ऑफ
- सामान्य- 50 फीसदी
- पिछड़ा वर्ग- 45.5 फीसदी
- अत्यंत पिछड़ा वर्ग- 42.5 फीसदी
- एससी, एसटी- 40 फीसदी
- दिव्यांग- 40 फीसदी
- महिला- 40 फीसदी