उत्तराखंड में चाचा ने सगे भतीजे की गोली मारकर उतारा मौत के घाट, जानिए पूरा मामला

उत्तराखंड में एक चाचा ने सगे भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी। उधमसिंहनगर जिले में ग्राम रायपुर बिंदुखेड़ा में रविवार सुबह मामूली सी बहस में सगे चाचा ने भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जाता है कि चाचा जमीन बेचना चाहता था। इसके लिए वह रास्ता मांग रहा था। इनकार पर भतीजे और उसके परिवार से रंजिश रखने लगा था।  

परिजनों के अनुसार, राजविंदर सिंह का चाचा ग्राम रायपुर बिंदुखेड़ा निवासी सुच्चा सिंह चार भाइयों में सबसे छोटा है। इसमें दो भाइयों की पूर्व में ही मौत हो चुकी है। सभी भाइयों का जमीन का बंटवारा हो गया था। सुच्चा सिंह के परिवार में उसकी पत्नी और दो बेटों की पूर्व में ही मौत हो गई थी, हीं उसकी दोनों बेटियों की शादी हो गई है।

इसलिए सुच्चा अपने हिस्से की जमीन को बेचना चाहता था। इसके लिए वह अपने भाई से रोड बनाने के लिए रास्ता मांग रहा था, लेकर उन्होंने मना कर दिया। इसको लेकर उनके बीच अनबन रहने लगी। एक दूसरे से बातचीत करना छोड़ दिया। रविवार सुबह सुच्चा के बड़े भाई तारा सिंह का बेटा राजविंदर सिंह खेत में पानी देने के लिए चाचा के खेत में लगे पोल से ट्यूबवेल की तार लगाने गया था।

इस दौरान चाचा ने तार लगाने से मना कर दिया और गोली मारने की धमकी देने लगा। इस पर दोनों की बीच बहस शुरू हो गई। आवेश में आकर चाचा ने घर से तमंचा लेकर राजविंदर के सीने पर गोली मार दी और तमंचे सहित फरार हो गया। फायरिंग की आवाज सुनते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायल राजविंदर को एक निजी अस्पताल ले गए। जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

छह माह पहले ही हुई थी राजविंदर की शादी

परिजनों ने बताया कि राजविंदर दो भाइयों और पांच बहनों में सबसे छोटा था। सभी की शादी भी हो चुकी है। राजविंदर की छह माह पूर्व ही सुरिंदर कौर से शादी हुई थी। वहीं घटना के दौरान सुरिंदर अपने ससुराल गई थी। पति की मौत का पता चलते ही उसका रो-रोकर बुरा हाल है।

बड़ा भाई नहीं था घर पर

परिजनों ने बताया कि रविवार को राजविंदर का बड़ा भाई लखविंदर सिंह पत्नी के साथ अपनी ससुराल गया हुआ था। घटना के दौरान घर में पिता, मां और एक बहन थी। पिता को विश्वास भी नहीं था कि उसका छोटा भाई ऐसा भी कर सकता है।

चाचा ने नशे में चलाई गोली

परिजनों के अनुसार, सुच्चा सिंह डोडा और अफीम का नशा करता है। सुबह-शाम नशे में रहता है। रविवार को घटना के दौरान भी वह नशा किए हुए था।

परिजनों से मिले ठुकराल

घटना के बाद पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर मृतक राजविंदर के परिजनों से मुलाकात की। साथ ही परिजनों को ढांढस बंधाया।

आरोपी चाचा यूपी फरार होने की फिराक में

सूत्रों के अनुसार, घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी चाचा यूपी फरार होने की फिराक में है। वहीं पुलिस लगातार उसका फोन ट्रेस कर रही थी। बाद में आरोपी ने अपना फोन बंद कर दिया। अब पुलिस आरोपी की आखिरी लोकेशन के आसपास उसकी तलाश कर रही है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker