मुख्यमंत्री धामी कैबिनेट का जल्द होगा विस्तार, सीएम ने बताई पूरी योजना
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड सरकार ने पार्टी के लिए जिम्मेदारी से कार्य करने वाले समर्पित कार्यकर्ताओं को ही महत्वपूर्ण पदों पर दायित्व सौंपे हैं। राज्य में दायित्वों के बंटवारे की तरह समय से कैबिनेट का विस्तार भी होगा।
कहा कि इसके लिए सरकार प्लान बना रही है। कैबिनेट विस्तार करते समय सर्वश्रेष्ठ विधायकों को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। मुख्यमंत्री ने रविवार को गौलापार स्थित सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत में यह बात कही।
एमओयू ने रोजगार और पर्यटक बढ़ेगा: सीएम धामी ने कहा कि लंदन दौरे के दौरान राज्य में साढ़े12 हजार करोड़ के एमओयू हुए हैं। इससे राज्य में रोजगार के साथ ही पर्यटन विकास को भी बढ़ावा मिलेगा। कहा कि बेरोजगारों को नौकरी का मौका मिलेगा तो दूसरी ओर, आर्थिक गतिविध को भी बढ़ावा मिलेगा। इन्वेस्टर समिट से भी प्रदेश में औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा। इससे नए युवाओं को रोजगार के अवसर मुहैया होंगे।
नेपाल ने भी मजबूत होंगे: रिश्ते उन्होंने कहा कि पड़ोसी देश नेपाल से भी भारत रिश्तों को और अधिक मजबूत करेगा। नेपाल के लिए भारत आर्थिक क्षेत्र में भी मददगार साबित होगा।