उत्तराखंड: खालिस्तानी नेटवर्क के खिलाफ पुलिस और STF का एक्शन है जारी, ऊधमसिंहनगर पर कड़ी नजर

उत्तराखंड में खालिस्तानी गतिविधियों पर सुरक्षा एजेंसियों की नजर बनी हुई है। लगातार फैलते जाल को देखते हुए अब सुरक्षा एजेंसियों की दबिश भी बढ़ गई है। उधम सिंह नगर में खालिस्तानी गतिविधियों पर पुलिस और एसटीएफ की नजर है। हेड क्वार्टर से भी इस तरह की गतिविधियों की मॉनिटरिंग की जा रही है। यह बात एडीजी लॉ एंड ऑर्डर एपी अंशुमान ने कहीं।

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर एपी अंशुमान शनिवार को पंतनगर में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के बाद एसएसपी कार्यालय का निरीक्षण कर रहे थे। इस दौरान एडीजी लॉ एंड ऑर्डर एपी अंशुमान ने कहा कि जिले में इस तरह के मामले अधिक नहीं है। जितने भी खालिस्तानी आतंक से जुड़े मामले सामने आए थे, पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

मैन पावर का हो बेहतर इस्तेमाल

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर एपी अंशुमान ने बताया कि जिले में जितना भी पुलिस महकमे में मैन पावर है, उसका बेहतर इस्तेमाल करने के एसएसपी डा.मंजूनाथ टीसी को निर्देश दिए गए है। साथ ही पुलिस अधिकारियों को विवेचना में आ रही चुनौती को दूर करने के भी निर्देश दिए है। निरीक्षण के दौरान एसएसपी कार्यालय में बने कंट्रोल रूम की भी उन्होंने सराहना की।

व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण

इससे पहले एडीजी लॉ एंड ऑर्डर एपी अंशुमान ने एसएसपी कार्यालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा। सबसे पहले वह सीओ पंतनगर, एसपी क्राइम, डीसीआरबी कार्यालय पहुंचे और तैनात कर्मियों से जानकारी ली। बाद में एडीजी पीआरओ, रीडर आफिस, रिकॉर्ड रूम, एसपी सिटी कार्यालय, कंट्रोल रूम, महिला हेल्प लाइन का निरीक्षण किया। इस मौके पर एसएसपी डा.मंजूनाथ टीसी, एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल, एसपी क्राइम मनीषा जोशी, सीओ संचार आरडी मठपाल, आरआई वेद प्रकाश समेत तमाम पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker