पंकजा मुंडे ने भाजपा को दी चुनौती, कहा- मुझे टिकट नहीं देना किसी भी दल के लिए नहीं होगा अच्छा…
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता पंकजा मुंडे ने बुधवार को इशारों ही इशारों में अपनी ही पार्टी को सीधी चुनौती दे दी है। उन्होंने कहा कि 2024 में महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव में उन्हें टिकट नहीं देना का निर्णय किसी भी राजनीतिक दल के लिए अच्छा नहीं होगा। आपको बता दें कि पंकजा मुंडे भाजपा के दिवंगत नेता और नरेंद्र मोदी की पहली सरकार में केंद्र में मंत्री रहे गोपानथ मुंडे की बेटी हैं।
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री पद पर रह चुकीं पंकजा मुंडे ने एक न्यूज चैनल द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, ”मेरी पार्टी मुझे क्यों चुनाव में नहीं उतारेगी। मुझे जैसे उम्मीदवार को चुनाव में टिकट नहीं देना किसी भी पार्टी के लिए कोई अच्छा निर्णय नहीं होगा। यदि वे ऐसा निर्णय लेते हैं तो उन्हें लोगों के प्रश्नों का उत्तर देना होगा।”
पंकजा को 2019 में उनके चचेरे भाई और एनसीपी नेता धनंजय मुंडे ने पार्ली विधानसभा सीट पर हरा दिया था। पंकजा ने यह भी कहा कि वह नया निर्वाचन क्षेत्र नहीं खोज रही हैं। उन्होंने अपनी बहन लोकसभा सदस्य प्रीतम मुंडे की जगह लेने की संभावनाओं को भी खारिज कर दिया।