महाराष्ट्र की राजनीति को लेकर संजय राउत ने किया बड़ा दावा, जानिए क्या कहा…
शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने महाराष्ट्र की राजनीति को लेकर बड़ा दावा किया है। संजय राउत ने कहा है कि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के विधायक अगला चुनाव नहीं जीत पाएंगे। इतना ही नहीं उन्होंने बारिश के कारण किसानों को हुए नुकसान को लेकर सीएम एकनाथ शिंदे पर सवाल भी उठाए।
‘शिंदे गुट के विधायक नहीं जीत पाएंगे एक भी सीट’
संजय राउत ने दावा करते हुए कहा कि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना को यह मालूम होना चाहिए कि वह महाराष्ट्र में होने वाले अगले विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज नहीं कर पाएंगे। उनका एक भी विधायक चुनाव में जीत नहीं पाएगा।
सीएम शिंदे ने बनाई थी विदेश जाने की योजना- संजय राउत
इसके साथ ही संजय राउत ने दावा किया कि सीएम एकनाथ शिंदे ने विदेश दौरे पर जाने की योजना बनाई थी। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में किसानों को भारी बारिश के कारण नुकसान उठाना पड़ रहा है, लेकिन सीएम शिंदे ने विदेश दौरे पर जाने की योजना बनाई थी। संजय राउत ने कहा कि शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने जब उनकी आलोचना की तो सीएम ने अपनी यात्रा को रद कर दिया।
CMO ऑफिस ने दी जानकारी
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कार्यलाय के एक अधिकारी ने बताया कि सीएम शिंदे 1 से 8 अक्टूबर तक यूके और जर्मनी की यात्रा पर जाने वाले थे, जिसे स्थगित कर दिया गया है। जल्द ही नई तारीख सामने आएगी।
पिछले साल पड़ी थी शिवसेना गुट में फूट
बता दें कि पिछले साल जून में एकनाथ शिंदे ने शिवसेना से बगावत कर दी थी। जिसक बाद कई विधायक और सांसद शिंदे के साथ चले गए। हालांकि, उस दौरान महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी की सरकार थी, जो शिंदे की बगावत के कारण गिर गई थी।